हादसा या साजिश! ट्रंप टावर के सामने टेस्ला साइबर ट्रक में विस्फोट, एलन मस्क ने कहा - ये आतंकी हमला...

हादसा या साजिश! ट्रंप टावर के सामने टेस्ला साइबर ट्रक में विस्फोट, एलन मस्क ने कहा - ये आतंकी हमला...

Tesla Cybertruck Blast: नए साल का आगाज अमेरिका के लिए बेहद दर्द भरा रहा। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लास वेगास स्थित ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर टेस्ला के साइबर ट्रक में विस्फोट और आग लगने का मामला सामने आया है। इस साइबरट्रक में हुए ब्लास्ट में ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल बताए जा रहा है।

जिसके बाद लास वेगास पुलिस विभाग ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। दूसरी और न्यू ऑर्लिन्स में एक सिरफिरे ने तेज रफ्तार ट्रक से कई लोगों की जान ले ली। तो कई लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। न्यू ऑर्लिन्स में तेज रफ्तार पिकअप ट्रक से लोगों को रौंदने के कुछ घंटे बाद यह घटना हुई. जिस साइबर ट्रक में ब्लास्ट हुआ। वह ट्रंप होटल के बाहर खड़ा था और साइबर ट्रक एलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला का था।

घटना का वीडियो वायरल

इस घटना का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में होटल के बाहर टेस्ला साइबर ट्रक को आग की लपटों में घिरा दिखाया गया है। क्लार्क काउंटी के प्रवक्ता ने बताया कि सुबह 8:40 बजे के आसपास वैलेट क्षेत्र में आग लगने की सूचना मिली थी। हालांकि तब किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन होटल के पास की सड़कें बंद कर दी गई।

पुलिस ने साइबरट्रक पर क्या कहा?

लास वेगस मेट्रोपॉलिटन पुलिस डिपार्टमेंट के शेरिफ केविन मैक्माहिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि यकीनन, साइबर ट्रक और ट्रंप का होटल... बहुत सारे सवाल हैं जो हमारे जेहन में भी हैं और जिनके जवाब हमें चाहिए। वहीं, एफबीआई के स्पेशल एजेंट जेरेमी ने बाद में बताया कि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि क्या ये आतंकी घटना है या नहीं। मैं जानता हूं कि हर कोई सच जानना चाहता है। 

एलन मस्क ने दी प्रतिक्रिया

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि टेस्ला कंपनी की एक वरिष्ठ टीम डोनाल्ड ट्रंप के लास वेगास होटल के बाहर साइबरट्रक में हुए विस्फोट की जांच कर रही है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जैसे ही हमें कुछ पता चलेगा, हम और जानकारी पोस्ट करेंगे। विस्फोट साइबर ट्रक में पहले से रखे आतिशबाजी वाले बम की वजह से हुआ है। हमने ऐसा कुछ पहले कभी नहीं देखा है।  

Leave a comment