यमन में बढ़ा तनाव...अलगाववादियों ने सऊदी अरब पर हवाई हमले का आरोप लगाया, जानें इस जंग की वजह

यमन में बढ़ा तनाव...अलगाववादियों ने सऊदी अरब पर हवाई हमले का आरोप लगाया, जानें इस जंग की वजह

Saudi Arabia Attacked Yemen: यमन के दक्षिणी हिस्से में एक बार फिर तनाव बढ़ता नजर आ रहा है। यमन के अलगाववादी संगठन सदर्न ट्रांजिशनल काउंसिल (STC) ने सऊदी अरब पर अपने लड़ाकों को निशाना बनाकर हवाई हमले करने का आरोप लगाया है। यह आरोप शुक्रवार, 26 दिसंबर को लगाया गया, हालांकि सऊदी अरब की ओर से इस पर तत्काल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

क्या कह रहे काउंसिल?

यूएई समर्थित सदर्न ट्रांजिशनल काउंसिल का कहना है कि ये हवाई हमले यमन के हद्रामौत प्रांत में किए गए। यह घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है, जब सऊदी अरब ने हाल ही में काउंसिल से उन इलाकों से अपने लड़ाके हटाने को कहा था, जिन पर उसने हाल में कब्जा किया है। काउंसिल के विदेश मामलों के प्रतिनिधि अम्र अल-बिध ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि शुक्रवार को उनके लड़ाके पूर्वी हद्रामौत में सक्रिय थे। इसी दौरान उन पर कई जगहों से घात लगाकर हमले किए गए। इन हमलों में काउंसिल के दो लड़ाकों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए। अल-बिध के अनुसार, इसके बाद सऊदी अरब की ओर से हवाई हमले किए गए।

हो सकती है चेतावनी- फाएज बिन उमर

हद्रामौत के जनजातीय गठबंधन के एक वरिष्ठ सदस्य फाएज बिन उमर ने कहा कि ये हवाई हमले काउंसिल को इलाके से पीछे हटने की चेतावनी हो सकती है। वहीं, एक स्थानीय चश्मदीद अहमद अल-खेद ने बताया कि हमलों के बाद कुछ सैन्य वाहन नष्ट हालत में दिखे, जो काउंसिल समर्थक बलों के हो सकते हैं। काउंसिल के सैटेलाइट चैनल ने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किए गए वीडियो भी दिखाए हैं, जिनमें हमले के लिए सऊदी विमानों को जिम्मेदार ठहराया गया है। हालांकि सऊदी अधिकारियों ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

दक्षिण यमन को अलग देश बनाने की मांग

इस महीने की शुरुआत में काउंसिल ने हद्रामौत और महरा प्रांतों में अपनी मौजूदगी बढ़ाई थी, जिससे सऊदी समर्थित नेशनल शील्ड फोर्स को पीछे हटना पड़ा। इसके बाद से हालात और बिगड़ गए हैं। दक्षिणी यमन में अलगाव की मांग भी तेज हो रही है। हाल ही में अदन शहर में प्रदर्शन हुए, जहां लोग फिर से दक्षिण यमन को अलग देश बनाने की मांग कर रहे हैं। गौरतलब है कि दक्षिण यमन 1967 से 1990 तक एक अलग देश था। यमन में चल रहा युद्ध पहले ही 1.5 लाख से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है और देश को भयानक मानवीय संकट में धकेल चुका है। अब अलगाववादियों और सऊदी गठबंधन के बीच बढ़ता टकराव इस संकट को और बढ़ा सकता है। 

Leave a comment