
Entertainment:टीवीका पॉपुलर शो 'अनुपमा'में नई बहू की एंट्री हो गई है और धीरे-धीरे नए बहू के रंग दिखने शुरू हो गए है। दरअसल बीते एपिसोड में हाईवोल्टेज हंगामा देखने को मिला। जहां नई नवेली बहू डिंपी और बा में झगड़ा होता है। इतना ही नहीं लड़ाई उतनी आगे बढ़ गई कि बा को घर छोड़कर जाना पड़ा। वहीं अब आने वाले एपिसोड में नई नवेली बहू को अनुपमा खूब लताड़ लगाती नजर आएंगी।
अनुपमा के इवेंट को माया ने किया खराब
दरअसल, अनुपमा की डांस एकेडमी में एक इवेंट होता है, जिसे माया पूरी तरह बर्बाद कर देती है। जिसके बाद गुरुमां अनुपमा को खूब डांटती है और कहती है कि अमेरिका जाने में बस 6दिन बचे हैं तो अब मुझे तुम्हारी तरफ से कोई और हंगामा नहीं चाहिए।
जिसके बाद अनुपमा बहुत उदास हो जाती है और गुस्से में भी होती है। इसके बाद जब अनुपमा शाह हाउस में जाती है और वहां के हंगामे को देखती है तो अनुपमा को और गुस्सा आ जाता है। वो पूरी शाह फैमिली को खूब डांटती है।
बा की हालत देख गुस्से लाल हुए अनुपमा
जब अनुपमा आती है तो और बा को ऐसे बाहर देखती है तो उसे बहुत बुरा लगता है। फिर बा रो-रो कर अनुपमा के सामने अपनी बात रखती है। इसके बाद अनुपमा घर जाती है और पहले बा को समझाती है कि बड़ों को बच्चों को प्यार देना चाहिए, फिर अनुपमा डिंपी पर गुस्सा करती है।
डिंपी और समर को मिली चेतावनी
जिसके बाद अनुपमा डिंपी से कहती है कि उसे अपने संस्कार नहीं भूलने चाहिए। ये घर बा का है और उनका ही रहेगा। अनुपमा डिंपी को 15मिनट तक लैक्चर देती है। वो अपनी बेटी पाखी और बेटे तोषू को भी समझाती है। उके बाद अनुपमा गुस्से में डिंपी से कहती है इस घर में रहना है तो शांति से रहो। वर्ना घर से चले जाओ।
अनुपमा समर से कहती है कि सोच लो बाहर घर देख लो क्योंकि यहां रहोगे तो ये ही सब चलता रहेगा। इससे अच्छा है घर से दूर रहो लेकिन सब मिलकर प्यार रहें।
Leave a comment