चुनाव के बाद महंगाई की पड़ेगी जबरदस्त मार, मोबाइल रिचार्ज होगा 50 से 250 तक महंगा!

चुनाव के बाद महंगाई की पड़ेगी जबरदस्त मार,  मोबाइल रिचार्ज होगा 50 से 250 तक महंगा!

 Recharge Plan Hike: देश में इस वक्त लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। लोकसभा चुनाव के बाद आपकी जेब और ढीली हो सकती है दरअसल, कहा जा रहा है कि टेलीकॉम कंपनियां मोबइल टैरिफ बढ़ा सकती हैं। मोबाइल टैरिफ 25 प्रतिशत तक बढ़ सकता है। ब्रोकरेज फर्म एक्सिस कैपिटल की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनियों ने 5जी में काफी ज्यादा निवेश किया है। ऐसे में कंपनियां अपने मुनाफे की तरफ देख रही हैं। टैरिफ में ये इजाफा अर्बन और रूरल दोनों इलाकों में देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों तरह के प्लान पहले के मुकाबले महंगे होंगे साथ ही इंटरनेट प्लान भी महंगा होने की संभावना है।

क्या है कारण

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि मोबाइल रिचार्ज में इजाफे का सबसे बड़ा कारण प्रति यूजर रेवेन्यू में इजाफा करना है। मौजूदा समय में टेलीकॉम कंपनियों का प्रति यूजर एवरेज रेवेन्यू काफी कम है। मतलब इसका सीधा सा ये है कि मोबाइल कंपनियां प्रति यूजर पर जितना खर्च कर रही है। उन्हें उतनी कमाई नहीं हो पा रही हैं। इसीलिए कंपनियां ये कदम उठाने को सोच रही हैं।

कैसे डालेगा जेबों पर असर

अगर टैरिफ में इजाफा होता है तो अगर आप हर महीने 200 रुपए का हर महीने रिचार्ज करते हैं तो उसमें 50 रुपए बढ़ जाएगा और आपको 200 वाला प्लान 250 रुपए मिलेगा। ऐसे ही अगर आप 500 रुपए का रिचार्ज करते हैं तो 125 रुपए बढ़ जाएगा और 500 रुपए का रिचार्ज 625 रुपए में पड़ेगा। सीधा सा मतलब ये है कि जो भी आप प्लान लेंगे उसमें आपको 25 फीसदी अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा।

Leave a comment