Rahul-Priyanka Road Show: राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने तेलंगाना के मल्काजगिरी में श्री के संयुक्त रोड शोमें भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस स्पष्ट जनादेश के साथ चुनाव जीत रही है। तेलंगाना में 10साल से BRS की सरकार है। - क्या आपको रोजगार मिला? - क्या आपको घर मिला? - इस सरकार ने महिलाओं के लिए कुछ किया? KCR ने अपने परिवार के लोगों को मंत्री बनाया, बड़े-बड़े महल बनाए... लेकिन जनता के लिए कुछ नहीं किया। ये देश की पहली सरकार है जो फॉर्म हाउस से चलती है।
उन्होंने आगे कहा कि तेलंगाना की जनता के साथ मेरा राजनीतिक नहीं पारिवारिक रिश्ता है। मैं और मेरी बहन आपसे राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक और दिल का रिश्ता चाहते हैं। तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनने पर हम आपको 6 गारंटी देंगे। हम यहां एक ऐसी सरकार बनाएंगे जो ईमानदार और कर्मठ होगी, जिस पर हमें और आपको गर्व होगा।
तेलंगाना में कांग्रेस का वादा
1. महालक्ष्मी योजना
• हर माह महिलाओं को 2,500रुपए
• राज्य में महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा
• 500रुपए में रसोई गैस सिलेंडर
2. रायथु भरोसा
• किसानों को 15,000रुपए प्रति एकड़ सालाना
• खेतिहर मजदूरों को 12,000रुपए सालाना
• धान के लिए 500रुपए/क्विंटल का बोनस
3. युवा विकासम
• छात्रों की शिक्षा के लिए 5लाख रुपए का विद्या भरोसा कार्ड
• राज्य के हर मंडल में तेलंगाना इंटरनेशनल स्कूल
4. इंदिरा अम्मा इंदलू
• राज्य में आवास विहीन लोगों के घर के लिए जमीन और 5लाख रुपए की सहायता
• तेलंगाना आंदोलन में शामिल कार्यकर्ताओं के लिए 250वर्ग गज भूमि
5. गृह ज्योति
• हर घर को 200यूनिट फ्री बिजली
6. चेयुथा
• बुजुर्गों को 4,000रुपए प्रति माह पेंशन
• 10 लाख रुपए का राजीव आरोग्य श्री बीमा
Leave a comment