
Instagram Blend Feature: अगर आप भी इंस्टाग्राम पर रील्स देखने के शौकीन हैं, तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आया है। जिसका नाम Blend है। इस फीचर की मदद से यूजर्स का अनुभव और भी ज्यादा अच्छा हो जाएगा।
क्या है इंस्टाग्राम का Blend फीचर?
बता दें, इंस्टाग्राम ने हाल ही में एक ऐसा फीचर लॉन्च किया है, जिसमें आप और आपका कोई खास दोस्त मिलकर रील्स देख सकते हैं। इस फीचर को 'दोस्ती वाली फीड' के नाम से भी जाना जा रहा है। जब आप किसी दोस्त के साथ Blend में जुड़ते हैं। तो इंस्टाग्राम आपके और उस उस दोस्त की पसंद के हिसाब से ही रील्स दिखाएगा।
मान लीजिए अगर आपको कॉमेडी की रील देखना पसंद है और आपके दोस्त को डांस वाली रील्स देखना पसंद हैं। तो इंस्टाग्राम के Blend वाले फीचर में आपको दोनों तरह के कंटेंट की रील्स दिखेंगी।
कैसे काम करेगा Blend फीचर?
इंस्टाग्राम के Blend फीचर को यूज करने के लिए आपको सबसे पहले अपने किसी दोस्त को Blend इनवाइट भेजना होगा। इनवाइट एक्सेप्ट करने के बाद Blend आपके लिए एक स्पेशल रील्स फीड तैयार कर देगा। जिसमें दोनों की पसंद की रील्स होगी। आप इसे Instagram चैट के ज़रिए एक्सेस कर सकते हैं।
Leave a comment