गुरुग्राम एसीबी की बड़ी कार्रवाई: गृह रक्षी इरफान व बिचौलिया आबिद 30,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

गुरुग्राम एसीबी की बड़ी कार्रवाई: गृह रक्षी इरफान व बिचौलिया आबिद 30,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Haryana News: राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) गुरुग्राम की टीम ने आज एक महत्वपूर्ण ट्रैप कार्रवाई को अंजाम देते हुए गृह रक्षी इरफान, निवासी गांव बाई, नूंह तथा बिचौलिया आबिद हुसैन, निवासी फिरोजपुर मेव, पुन्हाना, नूंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। दोनों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की संबंधित धाराओं व बीएनएस की प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

शिकायत पर कार्यवाही करते हुए ACB गुरुग्राम ने पाया कि आरोपियों द्वारा शिकायतकर्ता से उसके पति से जुड़े साइबर थाना नूंह के मामलों में धारा कम करने और चालान जल्द न्यायालय में प्रस्तुत करने के बदले 50,000रुपये रिश्वत की मांग की जा रही थी।

ACB टीम ने योजनाबद्ध तरीके से शिकायतकर्ता को मांगी गई रिश्वत के तौर पर 30,000रुपये देकर भेजा। जैसे ही आबिद और इरफान ने शिकायतकर्ता से यह राशि स्वीकार की, एसीबी गुरुग्राम की टीम ने तुरंत घेराबंदी करते हुए दोनों को साइबर थाना नूंह के सामने से रंगे हाथों पकड़ लिया। मौके पर ही दोनों के कब्जे से 30,000रुपये की राशि बरामद की गई।

ब्यूरो की अपील

आमजन से अपील की जाती है कि यदि कोई भी सरकारी अधिकारी/कर्मचारी किसी कार्य के बदले रिश्वत मांगता है या भ्रष्टाचार का दबाव बनाता है, तो तुरंत हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की हेल्पलाइन 1064अथवा 1800-180-2022पर संपर्क करें।भ्रष्टाचार के खिलाफ आपकी जागरूकता ही एक पारदर्शी एवं ईमानदार व्यवस्था की सबसे बड़ी शक्ति है।

Leave a comment