
नई दिल्ली: Tinder ने अपने प्लेटफ़ॉर्म पर यूजर की भावनाओं का ध्यान रखते हुए एक स्पेशल कैंपेन की शुरुआत है। दसअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक Ex-press Disposal Truck मुंबई की सड़कों पर घूम रहा है। इस ट्रक पर एक बड़ा-सा बोर्ड लगा है जिस पर Caution: Emotional Baggage Inside लिखा है।
बता दें, इस कैंपेन का मकसद ब्रेकअप के बाद लोगों को उस गम से बाहर निकालना हैं। लेकिन सोचने वाली बात यह है कि ये कैंपेन कैसे लोगों को इस दुख से उभारेगा।
क्या है टिंडर का नया कैंपेन?
दरअसल, ब्रेकअप के बाद अक्सर लोगों को उस दर्द से बाहर आने में बहुत टाइम लगता है। जिस वजह से लोग अक्सर डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं। इसी समस्या को दूर करने के लिए Tinder का नया Move On कैंपेन शुरू किया है। Move On वाला ट्रक उन लोगों की मदद के लिए है, जो अपने ब्रेकअप के बाद उस इंसान और उससे जुड़ी यादों को भूलना चाहते हैं।
कैसे काम करेगा Move On वाला ट्रक?
आपको बताते चले प्यार में लोग अक्सर अपने पार्टनर को गिफ्ट्स देते हैं। लेकिन ब्रेकअप के बाद वो सारे गिफ्ट्स ऐसी ही रखे रह जाते हैं। ऐसे में आप किसी कचरे की तरह वो सारे गिफ्ट्स Tinder के Move On वाले ट्रक में डाल सकते हैं। इस ट्रक में आप अपनी सभी उन पुरानी यादों को डाल सकते हैं, जिस वजह से आप दुखी हो।
क्यों शुरू किया ये कैंपेन?
बता दें, Tinder के इस कैंपेन का मकसद लोगों को सिर्फ मोटिवेट करना है। जिससे लोग आसानी से अपने ब्रेकअप की यादों को भूल सकें और जीवन में आगे बढ़ सकें। फिलहाल, Tinder के इस Move On वाले ट्रक को मुंबई की सड़कों पर उतारा गया है। ताकि लोग उन यादों को, उन चीजों को उस ट्रक में फेंक सकें।
Leave a comment