एलन मस्क की Starlink की भारत में एंट्री का रास्ता हुआ साफ, जानें नेटवर्किंग से क्या होंगे फायदे?

एलन मस्क की Starlink की भारत में एंट्री का रास्ता हुआ साफ, जानें नेटवर्किंग से क्या होंगे फायदे?

Starlink Satellite Internet In India: बीते दिनों एयरटेल और रिलायंस जियो ने एलन मस्क की कंपनी SpaceX के साथ एक डील की है। जिसके तहत Starlink सैटेलाइट इंटरनेट को जल्द ही भारत में लाया जाएगा। हालांकि, यह डील तभी लागू होगी जब SpaceX को Starlink सेवाएं बेचने के लिए भारत सरकार से अनुमति मिलेगी। लेकिन क्या जानते है अगर Starlink को भारत सरकार से अनुमति मिल जाती है तो ये सर्विस कैसे काम करेगी? भारत में इसकी कितनी कीमत होगी?

Starlink क्या है?

बता दें, एलन मस्क की कंपनी SpaceX ने Starlink को तैयार किया है। Starlink लोवर-अर्थ ऑर्बिट में हजारों छोटे सैटेलाइट्स के ग्रुप के जरिए इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करता है। जो इसे बाकी इंटरनेट सर्विस से अलग बनाता है। ये इंटरनेट सर्विस सैटेलाइट्स के बीच कम्युनिकेशन के लिए लेजर का इस्तेमाल करता है। इस इंटरनेट सर्विस की मदद से पहाड़ों और समुद्र जैसी किसी भी लोकेशन पर आसानी से हाई स्पीड इंटरनेट को पहुंचाया जा सकता है।

कैसे काम करता है Starlink?

Starlink एक ऐसी इंटरनेट सर्विस है, जो बिना किसी तार और टॉवर से इंटरनेट प्रोवाइड करती है। ये सर्विस इंटरनेट पहुंचाने के लिए सैटेलाइट बेस्ड रेड़ियो सिग्नल की हेल्प लेती है। बता दें, यह जमीन पर मौजूद ग्राउंड स्टेशन ब्रॉडबैंड सिग्नल को सैटेलाइट ऑर्बिट में भेजता है। सैटेलाइट को 22,000मील की ऊंचाई पर रखा जाता है। लेकिन Starlink सैटेलाइट पृथ्वी के काफी करीब है। जिससे धरती पर इंटरनेट पहुंचने में देरी नहीं होगी। हर सैटेलाइट का वजन करीब 573पाउंड है।

भारत में Starlink सैटेलाइट की कीमत

अब अगर Starlink सैटेलाइट की कीमत की बात करें तो भारत में Starlink इंटरनेट की रेजिडेंशियल सर्विस हर महीने 90 से 120 डॉलर यानी करीब 7,500-10,000 रुपये है। वही इंस्टालेशन फीस 599 डॉलर यानी 50,000 रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा इसकी बिजनेस और रोमिंग सर्विस की कीमत अलग-अलग हो सकती है।

Leave a comment