एलन मस्क की Starlink भारत में लॉन्च के लिए तैयार, मुंबई के ऑफिस में आज से शुरू हुआ ट्रायल

एलन मस्क की Starlink भारत में लॉन्च के लिए तैयार, मुंबई के ऑफिस में आज से शुरू हुआ ट्रायल

Starlink India Launch:एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स की Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस भारत में अपनी सेवाएं शुरू करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। हाल ही में कंपनी ने मुंबई में एक बड़ा ऑफिस किराए पर लिया है और आज यानी 30 अक्टूबर 2025 से मुंबई में तकनीकी और सुरक्षा डेमो रन शुरू हो गए हैं। ये कदम भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाओं के लिए आवश्यक नियामक मंजूरियों को पूरा करने की ओर इशारा करते हैं, जिससे देश के दूरदराज इलाकों में हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाने में मदद मिलेगी।

भारत में पहला Starlink का ऑफिस

Starlink ने मुंबई के चांदीवली इलाके में बोमरांग बिल्डिंग में 1,294 वर्ग फुट का ऑफिस स्पेस किराए पर लिया है। यह लीज 5 साल के लिए है, जिसकी कुल लागत लगभग 2.33 करोड़ रुपये है। जानकारी के अनुसार, लीज की शुरुआत 14 अक्टूबर 2025 से हो चुकी है। यह ऑफिस Starlink का भारत में पहला आधिकारिक ऑफिस है, जो सैटेलाइट इंटरनेट रोलआउट की तैयारियों का हिस्सा है। कंपनी ने भारत में नौ गेटवे अर्थ स्टेशनों की स्थापना की योजना बनाई है, जिनमें मुंबई, नोएडा, चंडीगढ़, कोलकाता और लखनऊ जैसे शहर शामिल हैं। ये स्टेशन सैटेलाइट सिग्नल को ग्राउंड पर कनेक्ट करने के लिए जरूरी हैं।

आज से Starlink का ट्रायल शुरु

30 और 31 अक्टूबर 2025 को मुंबई में Starlink के डेमो रन हो रहे हैं, जो कंपनी की हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट की क्षमता को प्रदर्शित करेंगे। ये ट्रायल भारतीय अधिकारियों, कानून प्रवर्तन एजेंसियों और स्थानीय स्टेकहोल्डर्स के सामने किए जा रहे हैं। उद्देश्य सुरक्षा और तकनीकी अनुपालन को साबित करना है, जैसे सभी डेटा को भारत में स्टोर करना, ट्रैफिक को भारतीय गेटवे से गुजारना और हर दो हफ्ते में टर्मिनल डिटेल्स (नाम, पता, जियो-कोऑर्डिनेट्स) को डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम्युनिकेशंस (DoT) और सुरक्षा एजेंसियों से साझा करना। DoT ने स्टारलिंक को 100 टर्मिनल्स आयात करने की अनुमति दी है, लेकिन सख्त दिशानिर्देशों के साथ, ताकि किसी भी दुरुपयोग से बचा जा सके। ये डेमो प्रोविजनल स्पेक्ट्रम पर आधारित हैं और सैटेलाइट ब्रॉडबैंड के लिए अनिवार्य हैं।  

Leave a comment