
Google To Produce Pixel Smartphone In India: Apple के बाद अब Google ने भी भारत में स्मार्टफोन निर्माण को प्राथमिकता देना शुरू कर दिया है। अमेरिकी टेक दिग्गज Google, अपने Pixel स्मार्टफोन्स का निर्माण अब वियतनाम की जगह भारत में करने की तैयारी में है। पिछले साल अगस्त से कंपनी भारत में Pixel सीरीज का निर्माण कर रही है। Pixel 8 और Pixel 8a भारत में ही असेंबल किए जा चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब आने वाली Pixel 9 सीरीज के सभी मॉडल भी भारत में ही बनाए जाएंगे।
एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका द्वारा वियतनाम से आने वाले प्रोडक्ट्स पर 46% टैरिफ लगाने के फैसले के बाद Google की पैरेंट कंपनी Alphabet अपने प्रोडक्शन प्लांट को भारत शिफ्ट करने की योजना बना रही है। हालांकि, गूगल की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। गौर करने वाली बात यह है कि Pixel फोन्स की सबसे अधिक मांग अमेरिका में है। भारत में प्रोडक्शन यूनिट शिफ्ट होने से कंपनी उस मांग को तेजी से पूरा कर सकेगी और वियतनाम पर निर्भरता कम होगी।
भारतीय कंपनियों से हो रही बातचीत
गूगल भारत में अपने निर्माण कार्य के लिए Foxconn और Dixon Technologies जैसी बड़ी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों से बातचीत कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, इन कंपनियों के साथ शुरुआती दौर की बातचीत हो चुकी है।
वर्तमान में भारत से इंपोर्ट किए जाने वाले उत्पादों पर 26% टैरिफ है, जबकि वियतनाम से यही दर 46% है। ऐसे में भारत से प्रोडक्शन करना गूगल के लिए आर्थिक रूप से ज्यादा फायदेमंद रहेगा।
Apple भी जता चुका है भारत पर भरोसा
Apple पहले ही भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बना चुका है। अप्रैल की शुरुआत में कंपनी ने भारत से करीब 600 टन यानी लगभग 15 लाख iPhone एयरलिफ्ट करके अमेरिका भेजे।
हालांकि अमेरिका ने 9 अप्रैल को रेसिप्रोकल टैरिफ पर 90 दिनों की रोक लगाई है, फिर भी बड़ी टेक कंपनियां भारत को प्रोडक्शन का नया ठिकाना बनाने में दिलचस्पी दिखा रही हैं।
Leave a comment