
Vivo Vision: चीनी स्मार्टफोन निर्माता Vivo ने अपने नए डिवाइस की झलक दिखा दी है। कंपनी ने अपना पहला मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट Vivo Vision को पेश किया है। इस डिवाइस को अगले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें, फिलहाल यह एक प्रोटोटाइप है जिसे कंपनी ने Boao Forum में दिखाया है। वहीं, इसका डिजाइन Apple Vision Pro हेडसेट से काफी मिलता-जुलता है।
Vivo Vision हेडसेट में क्या खास है?
Vivo Vision मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट ski गूगल स्टाइल डिजाइन के साथ आता है। इसके फ्रंट में ब्लैक ग्लास लगाया गया है। इसका हेडबैंड या स्ट्रैप ब्लू कलर का है। इस हेडसेट में कैमरा सेंसर मौजूद है। जिसका उपयोग मोशन ट्रैकिंग और हैंड गेस्चर कंट्रोल के लिए किया जाएगा।
अब अगर बैटरी की बात करें तो Vivo Vision में एक अलग से बैटरी पैक दिया गया है। इसे Type-C पोर्ट से कनेक्ट किया जाएगा। एक रिपोर्ट की मानें तो इसे 2025में ही लॉन्च किया जाएगा।
बता दें, डिवाइस को लेकर कंपनी ने अभी इसके फीचर्स की कोई जानकारी नहीं दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Vivo ने अपने नए रोबोटिक लैब की भी घोषणा की है। वहीं, इस लैब में रोबोट्स के लिए 'ब्रेन' और 'आखें' तैयार करने पर काम किया जाएगा। इसके अलावा इस डिवाइस का डिजाइन, मोशन ट्रैकिंग फीचर्स और अलग बैटरी पैक इसे खास बनाते हैं। लेकिन इसे चुनिंदा मार्केट में लॉन्च किया गया है।
Leave a comment