2025 तक 900 मिलियन तक हो जाएगी भारत में इंटरनेट के सक्रिय यूजर की संख्या: रिपोर्ट

2025 तक 900 मिलियन तक हो जाएगी भारत में इंटरनेट के सक्रिय यूजर की संख्या: रिपोर्ट

Internet In India Report: इंटरनेट एक ऐसा संसाधन जिसके बगैर आजकल हम अपनी जिंदगी के बारे में सोच भी नहीं सकते। इंटरनेट हमारी जिंदगी का अभिन्न अंग हो गया है। इसी सिलसिले मेंउद्योग संगठन IAMAI  और मार्केट डाटा एनालिटिक्स फर्म कंटार की एक संयुक्त रिपोर्टने'इंटरनेट इन इंडिया रिपोर्ट-2022'पेश की है। इसमे एक्टिव इंटरनेट यूजर्स के बारे में बताया गया है साथ ही साथ इंटरनेट के इस्तेमाल के मामले में कौन सी सबसे लोकप्रिय सेवाएं बनी हुई हैं और ग्रामीण भारत या शहरी भारत मे कौन इंटरनेट का एक्टिव यूजर है इन सारी बातों का खुलासा हुआ है।दरअसल, 'इंटरनेट इन इंडिया रिपोर्ट-2022' ने कहा गया है, 759 मिलियन एक्टिव इंटरनेट यूजर्स हैं, जो महीने में कम से कम एक बार इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। यह संख्या 2025तक 900मिलियन होने की उम्मीद है। यह पहली बार है कि अधिकांश भारतीय एक्टिव इंटरनेट यूजर्स बन गए हैं।

 रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 2022में एक्टिव इंटरनेट यूजर्स की संख्या 759मिलियन हैं, इनमें से 399मिलियन ग्रामीण भारत हैं, जबकि 360मिलियन शहरी भारत से हैं, जो दिखाता है कि ग्रामीण भारत देश में इंटरनेट का विकास जारी है।रिपोर्ट में ये भी जानकारी सामने निकल कर आई है कि , करीब 71फीसदी इंटरनेट पहुंच वाले शहरी भारत में केवल 6फीसदी की वृद्धि देखी गई जबकि ग्रामीण भारत में पिछले एक वर्ष में 14फीसदी की वृद्धि देखी गई। अनुमान है कि 2025तक भारत में सभी नए इंटरनेट यूजर्स में से 56फीसदी ग्रामीण भारत से होंगे।

रिपोर्ट में पाया गया कि डिजिटल अंतर राज्यों में इंटरनेट की पहुंच में भारी असमानता के साथ पॉजिटिव नैरेटिव को प्रभावित कर रहा है। बिहार में 32फीसदी यूजर्स के पास अग्रणी राज्य गोवा की तुलना में इंटरनेट तक पहुंच का स्तर आधे से भी कम है, जहां 70फीसदी लोग इंटरनेट यूजर्स हैं।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भले ही 54फीसदी पुरुष यूजर्स के साथ लिंग अंतर आजतक बना हुआ है, लेकिन खुशी की बात यह है कि 2022तक सभी नए यूजर्स में 57फीसदी महिलाएं थीं। अनुमान है कि 2025तक सभी नए यूजर्स में 65फीसदी महिलाएं होंगी, जो लैंगिक अंतर को दूर में मदद करेंगी।

साथ ही साथ रिपोर्ट में बताया गया है, इंटरनेट के इस्तेमाल के मामले में डिजिटल एंटरटेनमेंट, डिजिटल कम्युनिकेशंस और सोशल मीडिया भारत में सबसे लोकप्रिय सेवाएं बनी हुई हैं। भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को अगले ई-कॉमर्स डेस्टीनेशन के रूप में तेजी से अपना रहे हैं, जिससे सोशल कॉमर्स में साल-दर-साल 51फीसदी की वृद्धि हुई है।

 

 

 

 

 

 

Leave a comment