
TRAI's New Report On Telecom Market: दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने जनवरी 2025 के मोबाइल यूजर्स के आंकड़े जारी किए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, Airtel और Reliance Jio ने इस महीने लाखों नए यूजर्स को अपने नेटवर्क से जोड़ा है। वहीं, Vodafone Idea (Vi) और BSNL को यूजर्स की बड़ी संख्या में कमी का सामना करना पड़ा है। इस दौरान देश में मोबाइल यूजर्स की कुल संख्या में भी 0.55% की मासिक बढ़त दर्ज की गई है।
TRAI की रिपोर्ट बताती है कि भारत में वायरलेस यानी मोबाइल यूजर्स की कुल संख्या 1150.66 मिलियन (115.6 करोड़) हो गई है। इस बार 5G यूजर्स को मोबाइल कैटेगरी में शामिल किया गया है, जो पहले फिक्स्ड वायरलाइन कैटेगरी में आते थे। इसी बदलाव के कारण यूजर संख्या में और इजाफा देखने को मिला है।
Airtel ने जोड़े सबसे ज्यादा नए ग्राहक
जनवरी 2025 में Airtel ने 1.65 मिलियन (16.5 लाख) नए ग्राहक जोड़े, जो सभी कंपनियों में सबसे ज्यादा है। दूसरी ओर, Reliance Jio ने भी 0.68 मिलियन (6.8 लाख) नए यूजर्स को जोड़कर अपनी स्थिति मजबूत की है। वहीं, Vi ने 1.33 मिलियन (13 लाख) और BSNL ने करीब 1.5 लाख यूजर्स गंवाए हैं।
Jio बना नंबर वन, Airtel की पकड़ भी मजबूत
Jio के कुल यूजर्स की संख्या 46.58 करोड़ हो गई है और इसका मार्केट शेयर बढ़कर 40.46% हो गया है। Airtel भी मजबूती के साथ दूसरे स्थान पर है, जिसका मार्केट शेयर 33.61% तक पहुंच गया है। Airtel के कुल यूजर्स अब 38.69 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं।
Vi और BSNL की स्थिति और कमजोर
Vodafone Idea का मार्केट शेयर अब 17.89% रह गया है, जबकि इसके पास सिर्फ 20.59 करोड़ यूजर्स बचे हैं। BSNL का मार्केट शेयर भी घटकर 7.95% रह गया है और इसके यूजर्स की संख्या 9.15 करोड़ है। आंकड़े बताते हैं कि देश के कुल मोबाइल यूजर्स में से 91.96% अब प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के नेटवर्क से जुड़े हैं।
Leave a comment