Apple में बदलाव,Tim Cook के बाद CEO की दौड़ में ये नाम सबसे आगे

Apple में बदलाव,Tim Cook के बाद CEO की दौड़ में ये नाम सबसे आगे

Apple New CEO: Apple ने अगले CEO चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले साल Tim Cook अपने पद से रिटायर हो सकते हैं। इस समय कंपनी ने अगले CEO की नियुक्ति को लेकर तैयारी शुरू कर दी है, हालांकि आधिकारिक तौर पर Apple ने अभी कोई जानकारी साझा नहीं की है। शुरुआती रिपोर्ट्स में John Ternus, जो Apple के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (हार्डवेयर इंजीनियरिंग) हैं, को इस पद का मुख्य दावेदार बताया जा रहा है। कंपनी अगले साल की शुरुआत में नए CEO की घोषणा कर सकती है।

Tim Cook का Apple के साथ सफर

Tim Cook ने 1998में Apple जॉइन किया और 2011में स्टीव जॉब्स के रिटायर होने के बाद कंपनी के CEO बने। इससे पहले उन्होंने 2005से 2011तक चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के रूप में कंपनी की ऑपरेशन टीम और सप्लाई चेन को ग्लोबल स्टेज पर मजबूत किया। Cook की लीडरशिप में iPod, MacBook, iPhone और iPad जैसे प्रोडक्ट्स को वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया। उनकी रणनीति ने Apple को कई मुश्किल दौर से निकालकर टेक इंडस्ट्री में मजबूती से स्थापित किया।

CEO रहते हुए कंपनी की उपलब्धियां

Tim Cook के नेतृत्व में Apple ने कई बड़े मुकाम हासिल किए। Apple Watch, AirPods, M1, M2, M3 सिलिकॉन चिप्स और Apple Vision Pro जैसे प्रोडक्ट्स लॉन्च हुए। साथ ही iCloud, Apple Music, Apple TV+, App Store जैसी सर्विस बिजनेस में विस्तार किया गया। उनकी लीडरशिप में Apple पहली कंपनी बनी जिसकी वैल्यूएशन 3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंची। अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि Tim Cook के बाद कंपनी की कमान किसे मिलेगी और नए CEO के नेतृत्व में Apple किस दिशा में आगे बढ़ेगी।

Leave a comment