Jio ने चूर किया चीन का घमंड, बनी दुनिया की पहली ऐसी कंपनी, जानकर हर भारतीय को होगा गर्व!

Jio ने चूर किया चीन का घमंड, बनी दुनिया की पहली ऐसी कंपनी, जानकर हर भारतीय को होगा गर्व!

Reliance Jio: चीन को दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन और डेटा खपत वाले बाजार के रूप में जाना जाता था, जिसे लेकर ड्रैगन पूरी दुनिया में ढिंढोरा पीटता था, लेकिन मुकेश अंबानी की जियो ने चीन का घमंड मिट्टी में मिला दिया है। आपको बता दें कि रिलायंस जियो ने डेटा खपत के मामले में एक नया वैश्विक रिकॉर्ड बनाया है, जिसे जानकर हर भारतीय को गर्व होगा।

डेटा खपत के मामले में टॉप पर है जियो

मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो अपने नेटवर्क पर सबसे ज्यादा डेटा खपत करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। पिछली एक तिमाही में जियो नेटवर्क पर कुल 40.9 एक्साबाइट डेटा की खपत हुई, जबकि चीन की चाइना मोबाइल 40 एक्साबाइट के साथ डेटा खपत के मामले में सातवें स्थान पर है। इस सूची में चीन की चाइना टेलीकॉम तीसरे स्थान पर है। लेकिन भारत भी पीछे नहीं है, भारत की एयरटेल इस लिस्ट में चौथे स्थान पर रही। इसका मतलब यह है कि जियो और एयरटेल दोनों ही डेटा खपत के मामले में चीन को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। यह जानकारी TAfficient द्वारा जारी की गई है, जो दुनिया भर में टेलीकॉम कंपनियों के डेटा ट्रैफिक और ग्राहक आधार पर नजर रखती है।

दुनिया की टॉप टेलीकॉम कंपनी

- रिलायंस जियो

- चीनी मोबाइल

- चाइना टेलीकॉम

- भारती एयरटेल

पिछली तिमाही में किसकी डेटा खपत कितनी रही?

- रिलायंस जियो - 40.9 एक्साबाइट्स

- चाइना मोबाइल - 40 एक्साबाइट से कम

क्या है एक्साबाइट?

एक्साबाइट डेटा गणना की एक इकाई है। आपमें से ज्यादातर लोगों ने जीबी यानी गीगाबाइट तो सुना ही होगा। तो हम आपको बता दें कि एक एक्साबाइट में 1 अरब जीबी होते हैं। तो सोचिए कि एक तिमाही में जियो नेटवर्क पर करीब 40.9 एक्साबाइट डेटा यानी करीब 40.9 अरब जीबी डेटा खर्च हुआ है।

5G के साथ बदल गईं चीजें

5G सर्विस की वजह से जियो की डेटा खपत पिछले साल के मुकाबले 35.2 फीसदी बढ़ गई है। Jio के कुल डेटा का लगभग 28 प्रतिशत 5G नेटवर्क पर खपत होता है। रिपोर्ट के मुताबिक, जियो नेटवर्क पर प्रति यूजर मासिक डेटा खपत बढ़कर 28.7 जीबी हो गई है।

Leave a comment