
नई दिल्ली: तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकबले में भारत ने वेस्टइंडीज (WI vs IND) की टीम को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजी शानदार रही। जिसकी वजह से टीम इंडीया ने मेजबान टीम को 23 ओवर में 114 रनों पर ही रोक दिया। साथ ही इस मैच में कई बडे रिकार्ड भी बने।
टॉस जीत कर भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइडीज के बल्लेबाज शुरुआत से ही लड़खड़ा ने लगे। उनका कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। पूरी मेजबाज टीम महज 114 रनों पर ढ़ेर हो गई। वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान शाई होप ने सबसे ज्यादा 43 रनों की पारी खेली। वहीं इस लक्ष्य को भारतीय ने 22.5 ओवर में हासिल कर लिया। भारत की तरफ से युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने अर्धशतकीय पारी खेली। इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा।
भारत और वेस्टइंडीज के मैच कई रिकार्ड बने।
Leave a comment