
Aryan Bangar Sex Change: भारतीय क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल,टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर संजय बांगर के बेटे आर्यन ने अपना सेक्स चेंज करवा लिया है। इसी के साथ आर्यन ने अपना नाम बदलकर अनाया रख लिया है। जिसके बाद आर्यन ने अपनी हार्मोनल ट्रांसफोरमेशन की जर्नी सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
कौन हैं संजय बांगर के बेटे?
आर्यन से अनाया बने संजय बांगर का बेटा भी एक क्रिकेटर है। वह इंग्लैंड के मैनचेस्टर में रहते हैं और क्लब क्रिकेट में इस्लाम जिमखाना के लिए खेलती थीं। पिता की तरह वह भी एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। हालांकि, ट्रांसफोरमेशन के बाद उनके क्रिकेट करियर पर पूर्ण विराम लग गया है। उन्होंने लीसेस्टरशायर में हिंकले क्रिकेट क्लब का भी प्रतिनिधित्व किया हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयक की अपनी जर्नी
उन्होंने इंस्टाग्राम पर पिछले 11 महीनों में एचआरटी (हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी) के प्रभावों को शेयर किया हैं। बता दें, सर्जरी के करीब 11 महीने बाद क्रिकेटर ने खुद को अनाया बताया हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि शरीर में बदलाव और ट्रांस वुमेन के इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने को लेकर नियन-कायदे न होने की वजह से वह आगे क्रिकेट नहीं खेल सकते।
पिता को लेकर कही ये बात
उन्होंने आगे कहा कि 'भले ही मैंने क्रिकेट को छोड़ दिया हो, लेकिन मैं अनाया का रूप पाकर खुश हूं।'उन्होंने कहा 'छोटी उम्र से ही क्रिकेट हमेशा मेरे जीवन का हिस्सा रहा है। बड़े होते हुए मैंने अपने पिता को देश का प्रतिनिधित्व करते और कोचिंग करते हुए देखा। कुछ ही समय में मैंने उनके नक्शेकदम पर चलने का सपना देखना शुरू कर दिया।'
उन्होंने आगे कहा कि खेल के प्रति उनका जुनून, अनुशासन और समर्पण मेरे लिए बेहद प्रेरणादायक था। क्रिकेट मेरा प्यार, मेरी महत्वाकांक्षा और मेरा भविष्य बन गया। मैंने अपना पूरा जीवन खुद को निखारने में लगा दिया। इस उम्मीद में कि एक दिन मुझे भी उनके जैसे अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।'
Leave a comment