
Ind Vs NZ 3rd Test Match: न्यूजीलैंड ने तीसरे टेस्ट मैच में भारत को बुरी तरह शिकस्त दी है। न्यूजीलैंड ने भारत को 25 रनों से मात दी है। इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में भारत 3-0 से क्लीन स्वीप हो गया है। वहीं, क्रिकेट इतिहास में पहली बार न्यूजीलैंड ने भारत को उसके ही जमीन पर क्लीन स्वीप किया है। इस पूरे सीरीज में भारत की टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी हद से अधिक खराब रही है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे धुरधंर पूरे सीरीज में धूल फांकते नजर आए। तीसरे टेस्ट मैच के दोनों पारियों में विराट कोहली मात्र 5 रन ही बना पाए। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा दोनों पारियों में मात्र 29 रन ही बना सकें। बता दें, इस सीरीज में न्यूजीलैंड के हाथों क्लीन स्वीप होने के बाद भारत के टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल में जाने की राह अब और अधिक मुश्किल हो गई है।
भारत की बल्लेबाजी हुई फेल
इस पूरे सीरीज में भारत की टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी पूरी तरह फेल रही। एजाज पटेल और ग्लेन फिलिप्स की गेंदबाजी के सामने बड़े-बड़े नाम धूल फांकते दिखें। तीसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में यशस्वी जयसवाल ने 35, विराट कोहली ने 5, रोहित शर्मा ने 29 और सरफराज खान ने 1 रन बनाए। हालांकि, ऋषभ पंत ने दोनों ही पारियों में शानदार बल्लेबाजी करके जीत की उम्मीद लगाए रखी। पंत ने 164 रन बनाए। वहीं, पहली पारी में शुभमन गिल ने 90 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में मात्र 1 रन ही बना पाए।
न्यूजीलैंड के एजाज पटेल और ग्लेन फिलिप्स की गेंदबाजी के सामने कोई बल्लेबाज नहीं टिक पाया। फिलिप्स ने दोनों पारियों में 4 विकेट झटके। वहीं, एजाज पटेल ने 11 विकेट झटक कर टीम इंडिया की कमर तोड़ दी। विराट कोहली का विकेट भी एजाज पटेल ने ही लिया।
गेंदबाजी ने बचाई लाज
बरहाल, भारत की गेंदबाजी शानदार रही। पहली पारी में न्यूजीलैंड मात्र 235 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। पहली पारी में रविंद्र जडेजा ने 5 और सुंदर ने 4 विकेट झटक कर भारत के पक्ष में माहौल बना दिया था। वहीं, दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम मात्र 174 रन ही बना पाई और उसे मामूली सी बढ़त मिल पाई। दूसरी पारी में भी रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट झटके। इसके अलावा अश्विन ने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इतनी शानदार गेंदबाजी के बाद भी भारत तीसरा टेस्ट मैच भी नहीं जीत पाया।
बता दें, भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने अबतक 13 मैच खेले हैं। ये सभी मैच भारत में खेले गए हैं। 13 में से 10 टीम इंडिया ने जीते हैं, दो मैच ड्रा हुए हैं और पहली बार न्यूजीलैंड ने कोई भी टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। दोनों ही टीमों ने अबतक 65 मैच खेले हैं। जिसमें भारत ने 22, न्यूजीलैंड ने 16 और 27 मैच ड्रा हुए हैं।
Leave a comment