
Tamim Iqbal Retires:वनडे वर्ल्ड कप 2023अक्टूबर- नवंबर के महीने में भारतीय सर जमीन पर खेला जाना है। वर्ल्ड कप की शुरुआत से तिन महीने पहले ही बांगलादेश की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। बांगलादेश क्रिकेट टीम के कप्तान तमीम इकबाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इसके साथ ही बांगलादेश के 34 वर्षीय कप्तान तमीम इकबाल के 16 साल चले लंबे इंटरनेशनल करियर पर विराम लग गया है।
हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अभी तमीम की जगह टीम की कप्तानी कौन संभालेगा उसके नाम का खुलासा नहीं किया है। फिलहाल शाकिब अल हसन T20Iप्रारूप और लिटन दास टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी करते हैं। बांग्लादेश की टीम को चटगांव में अफगानिस्तान के साथ हो रहे पहले वनडे में हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद तमीम ने ये कदम उठाया है। तमीम ने चटगांव में गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात का ऐलान किया था। इस दौरान तमीम बेहद भावुक नजर आ रहे थे और उनकी आंखे नम थीं।
तमीम ने कहा, 'यह मेरे लिए अंत है। मैंने हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। मैंने अपनी टीम के लिए हर प्रकार से पूर्ण प्रयास किए हैं। मैं इसी पल से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। मैं अपनी टीम के सभी साथियों, बीसीबी अधिकारियों,सपोर्ट स्टाफ, अपने परिवार के सदस्यों और उन लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूँजो मेरी इस यात्रा में हमेशा मेरे साथ रहे और मुझ पर विश्वास बनाए रखा।'
तमीम ने अपने प्रशंसकों का धन्यवाद करते हुए कहा मुझे हमेश अपना सपोर्ट देने के लिए मैं आपका शुकर गुजार हूं।मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप मेरी जिंदगी के अगले अध्याय में भी यूं ही मेरा साथ दें।
तमीम ने 70 टेस्ट मैचों में 38.89 के एवरेज से 5134 रन बनाए, जिसमें 10 शतक और 31 अर्धशतकशामिल रहे. वहीं वनडे इंटरनेशनल में तमीम के नाम पर 36.62 की औसत से 8313 रन दर्ज हैं. वनडे इंटरनेशनल में तमीम ने 14 शतक और 56 अर्धशतक लगाए. तमीम ने 7
Leave a comment