PM Modi in Tamil Nadu: कोयंबटूर में किसानों को पीएम मोदी दिया बड़ा तोहफा, कहा- संस्कृति, करुणा और रचनात्मकता की भूमि है

PM Modi in Tamil Nadu: कोयंबटूर में किसानों को पीएम मोदी दिया बड़ा तोहफा, कहा- संस्कृति, करुणा और रचनात्मकता की भूमि है

PM Modi in Coimbatore: तमिलनाडु के कोयंबटूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभार्थियों को पीएम-किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त हस्तांतरित की। 9 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खातों में 18,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे हस्तांतरित की गई।साथ ही उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि कोयंबटूर की इस पवन धरती पर सबसे पहले मैं भगवान मुरुगन को प्रणाम करता हूं। कोयंबटूर संस्कृति, करुणा और रचनात्मकता की भूमि है। ये शहर अपनी दक्षिण भारत की उद्यम शक्ति का पावर सेंटर है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा , "यहां का टेक्सटाइल सेक्टर देश की अर्थव्यवस्था का बहुत बड़ा योगदानकर्ता है और अब तो कोयंबटूर एक और मायने में विशेष बन गया है। यहां के भूतपूर्व सांसद सीपी राधाकृष्णन जी अब उपराष्ट्रपति के तौर पर हम सबका मार्ग दर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती एक ऐसा विषय है, जो मेरे दिल के बहुत करीब है।  मैं तमिलनाडु के सभी किसान साथियों को दक्षिण भारत प्राकृतिक खेती शिखर सम्मेलन के इस अभूतपूर्व आयोजन के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

किसानों को 18 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर हुए हैं- पीएम मोदी

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि यहां किसान भाई-बहन, कृषि से जुड़े वैज्ञानिक, उद्योग से जुड़े साथी, स्टार्ट अप, नवप्रवर्तक सब एक साथ जुटे हैं। मैं आप सभी का बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड, यानी अकेले KCC से ही इस साल किसानों को 10 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की मदद दी गई है। अभी कुछ ही देर पहले, इसी मंच से हमने देश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त जारी की है। देश के कोने-कोने में किसानों को 18 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर हुए हैं।

Leave a comment