
Tamannaah Bhatia : साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों सुर्खियों में हैं। जहां एक्ट्रेस विजय वर्मा संग नजदीकियों के लिए भी सोशल मीडिया में छायी हुई हैं। वहीं एक्ट्रेस अब अपनी आने वाली फिल्म को लेकर लाइमलाईट बटोर रहीं हैं।
दरअसल,निखिल आडवाणी निर्देशित वेदा में एक्ट्रेस की एंट्री हुई और फिल्म में वो जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगी। यह पहली बार है, जब तमन्ना जॉन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी।निखिल ने तमन्ना के फिल्म से जुड़ने की जानकरी सोशल मीडिया के जरिए साझा की है। उन्होंने कहा-तमन्ना भाटिया ने जॉन अब्राहम और सरवरी वाघ अभिनीत फिल्म 'वेदा' में एंट्री कर ली है। वे फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार में दिखाई देंगी। तमन्ना ने हमेशा चौंका देने वाली परफॉर्मेंस दी है। जब मैंने वेदा फिल्म के रोल के लिए उनसे संपर्क किया, तो उन्होंने तुरंत मुझ पर भरोसा कर लिया।मुझे इस बात की खुशी है। इस फिल्म के लिए मेरी टीम और मैं उन्हें अपने साथ पाकर रोमांचित महसूस कर रहे हैं। फिल्म 'वेदा' को असीम अरोड़ा ने लिखा है। ये साउथ की 'वेदालम' का रीमेक है। असीम हाल ही में रिलीज हुई फिल्म गुमराह के अलावा नन्हे जैसलमेर, हीरोज, बेल बॉटम और मिशन मजनू समेत कई फिल्मों का स्क्रीनप्ले लिख चुके हैं।
वहीं तमन्ना भाटिया ने भी डायरेक्टर निखिल आडवाणी के क्राफ्ट की तारीफ की। तमन्ना ने कहा-निखिल जिस तरीके से अपनी कहानी उकेरते हैं, वह मुझे काफी पसंद है। काफी हुनर और क्षमता है। मुझे पहली बार जॉन के साथ काम करने का मौका मिला है।बताते चले, अगले महीने तमन्ना भाटिया की फिल्म 'जेलर' रिलीज होने जा रही है। यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के अलावा मोहनलाल और जैकी श्रॉफ भी हैं।
Leave a comment