T20 World Cup में अगर टीम इंडिया ने नहीं किया ये काम तो हाथ से फिसल सकती है ट्रॉफी, जानें वजह

T20 World Cup में अगर टीम इंडिया ने नहीं किया ये काम तो हाथ से फिसल सकती है ट्रॉफी, जानें वजह

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप की शुरूआत हो चुकी है, जिसमें भारत को तीन मैच खेलने है। भारत के द्वारा टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच होगा। साथ ही पाकिस्तान से दो-दो हाथ करने के बाद 12 जून को भारतीय टीम, अमेरिका के खिलाड़ीयों से भिड़ती नजर आएगी। इसके बाद टीम इंडिया 15 जून को कनाडा से भिड़ने के लिए लॉडरहिल का रूख करेगी। ऐसे में भारतीय टीम को अपनी कुछ कमजोरीयो को दूर करना होगा, ताकि विश्व कप हाथ से ना फिसल जाए।

बता दें कि साल 2014 में टीम इंडिया के पास टी20 विश्व कप जीतने का बेहतरीन मौका था, लेकिन फाइनल में श्रीलंका ने उसका सपना तोड़ दिया था, लेकिन अब भारत पर टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी जीतने का दबाव होगा। भारत को अगर 17 साल बाद एक बार फिर टी20 विश्व कप का खिताब जीतना है, तो उसे अपनी एक सबसे बड़ी कमजोरी दूसर करनी होगी। टीम इंडिया ने अगर अपनी ये कमजोरी दूर नहीं की तो उसके हात से टी20 विश्व कप की ट्रॉफी भी फिसल सकती है।

इस वजह से टी20 विश्व कप की ट्रॉफी फिसल सकती है

गौरतलब है कि टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी पावरप्ले और डेथ ओवर्स में घटिया गेंदबाजी रही है। इस कमी के साथ भारत साल 2007 के बाद से अभी तक टी20 विश्व कप की ट्रॉफी नहीं जीत पाया है। इस बार टीम इंडिया के टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह जैसे तेज गेंदबाज मौजूद है। अगर इस मैच में इन तीनों गेंदबाजो ने अच्छा प्रदर्शन किया तो भारतीय टीम के पास वर्ल्ड कप जीतने के चांस बढ़ जाते हैं। वहीं अगर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह ने घटिया गेंदबाजी करते हैं तो फिर इस बार टीम के हाथ से टी20 विश्व कप की ट्रॉफी फिसल सकती है।

Leave a comment