T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा मैच 9 जून यानी कल खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रनों से हरा दिया है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की और भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रन बनाए। ऐसे में भारतीय टीम का जीतना मुश्किल लग रहा था, लेकिन गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम ने मैच जीत लिया। हालांकि इसके बाद पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब इस टीम पर वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
आपको बता दें कि प्रत्येक ग्रुप से 2 टीमें टी20 विश्व कप के सुपर 8 चरण के लिए क्वालीफाई करती हैं। पाकिस्तान के 2 मैचों में 0 अंक हैं, जबकि भारत और अमेरिका दोनों के 4 अंक हैं। पाकिस्तान को सुपर 8 में जगह बनाने के लिए इन दोनों टीमों से मुकाबला करना होगा। पाकिस्तान को टूर्नामेंट के अपने आखिरी दोनों मैच हर हाल में जीतने होंगे। फिलहाल उनका एनआरआर -0.15 है। उन्हें संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के खिलाफ बहुत काम करना होगा, दोनों के पास 2 मैचों के बाद स्वस्थ एनआरआर है।
पाकिस्तान को भारत से रहेगी यह उम्मीद
भारत और अमेरिका के मैच यदि टीम इंडिया सह-मेजबानी अमेरिका को रहा देती है तो यूएसए का नेट रन रेट गिर जाएगा। पाकिस्तान को यह भी उम्मीद करनी होगी की अमेरिका आयरलैंड से हार जाए। अगर पाकिस्तान दोनों मैच जीत जाए और अमेरिका दोनों मैच हार जाए तो पाकिस्तान नेट रन के आधार पर सुपर-8 में जगह बना सकती हैं।
आज इन टीमों के बीच होगा मैच
टी 20 विश्व कप 2024 में आज बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जाएगा इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। वही ये मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय समय के मुताबिक रात 8:00 बजे से ये मुकाबला शुरू होगा। अब देखने वाली बात ये होगी की ये मुकाबला किसके हाथों में जाता है।
Leave a comment