IND vs IRE: पहले मैच में जानलेवा बनी पिच, पूर्व क्रिकेटरों ने उठाए सवाल

IND vs IRE: पहले मैच में जानलेवा बनी पिच, पूर्व क्रिकेटरों ने उठाए सवाल

T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी-20 विश्व कप का आगाज हो गया है। 5 जून को भारत ने अपने सफर की शुरुआत कर दी है। न्यूयॉर्क का नसाऊ क्रिकेट काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेला। इस मैच में भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। लेकिन इस मैच में पिच के ऊपर कई सवाल उठे। साथ ही स्टेडियम की ड्रॉप इन पिच (Drop-in-pitch) अब टीमों के लिए टेंशन बन गई है।

न्यूयॉर्क का नसाऊ क्रिकेट काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में पिच पर 'अनियमित उछाल' देखने को मिली। जिसके बाद इस पिच पर कई सवाल उठे। ऐसे में एक सवाल यह है कि जब आयरलैंड के खिलाफ पिच का हाल इतना बुरा है, तो पाकिस्तान वाले मैच में क्या होगा। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को यह मैच खेला जाएगा।

पहले इस पर कुछ अभ्यास मैच क्यों नहीं खेले गए

पिच पर कई पूर्व क्रिकेटरों सवाल खड़े किए। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और भारतीय दिग्गज इरफान पठान समेत कई दिग्गजों ने न्यूयॉर्क की पिच पर सवाल उठाए हैं। इन दिग्गजों ने कहा वर्ल्ड कप मैच कराने से पहले इस पर कुछ अभ्यास मैच क्यों नहीं खेले गए।

रोहित शर्मा और ऋषभ पंत दोनों चोटिल हो गए थे

मैच के दौरान पिच की वजह से रोहित शर्मा और ऋषभ पंत दोनों चोटिल हो गए थे। जोश लिटिल की गेंद रोहित शर्मा के दाहिनी बाजू के ऊपरी हिस्से में लगी थी। जिसके बाद वह घायल हो गए थे। जानकारी के अनुसार उनकी चोट गंभीर नहीं है। ऋषभ पंत को भी बाईं कोहनी में बाउंसर लगा।

Leave a comment