T20 World Cup 2024 New Zealand vs Afghanistan: उलटफेरों का विश्व कप, अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को दी अबतक की सबसे बड़ी हार

T20 World Cup 2024 New Zealand vs Afghanistan: उलटफेरों का विश्व कप, अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को  दी अबतक की सबसे बड़ी हार

New Zealand vs Afghanistan T20 World Cup 2024:इन दिनों टी-20 विश्व कप में उलटफेर को दौर चल रहा है। पहले पाकिस्तान को सुपर ओवर में अमेरिका ने मात देकर इतिहास रच दिया। वहीं 8 जून को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में अफगानिस्तान ने इतिहास रचते हुए न्यूजीलैंड को 84 रनों से मात दे दी। इससे पहले अफगानिस्तान ने कभी न्यूजीलैंड को नहीं हराया था।

अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है। पहली बार उन्होंने न्यूजीलैंड को मात दी है। वहीं दूसरी टी20 विश्व कप में रनों के लिहाज से न्यूजीलैंड की यह सबसे बड़ी हार है। मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर्स में 159/6 का स्कोर खड़ा कर दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने महज 75 रन पर ही सिमट गई।

जीत के हीरो बने रहमानुल्लाह गुरबाज

अफगानिस्तान की जीत के हीरो रहमानुल्लाह गुरबाज बने। उन्होंने 56 गेंदों ने 80 रनों की तूफानी पारी खेली। इस शानदार पारी के लिए गुरबाज को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब भी दिया गया। उनके साथ-साथ इब्राहिम जादरान ने भी 44 रन बनाए। बल्लेबाजी के बाद अफगानिस्तान के गेंजबाजों ने न्यूजीलैंड की टीम पर कहर बरपा दिया। फजलहक फारुकी और कप्तान राशिद खान ने शानदार गेंजबाजी करते हुए 4-4 विकेट लिए और टीम की जीत में एक अहम योगदान दिया।

Leave a comment