T20 WC 2024: हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ने क्रिकेट को कहा अलविदा, वनडे और टेस्ट से पहले ही ले चुके हैं संन्यास

T20 WC 2024: हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ने क्रिकेट को कहा अलविदा, वनडे और टेस्ट से पहले ही ले चुके हैं संन्यास

नई दिल्ली: अफगानिस्तान की जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया का टी-20 विश्व कप का सफर खत्म हो चुका है। अफगानिस्तान की टीम ने सुपर-8 में बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस सफर के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इंटरनेशनल करियर समाप्त हो गया।

आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर ने पहले इस बात का ऐलान कर दिया था कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। वहीं वनडे से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। वहीं, इसी साल जनवरी के महीन में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविद कह दिया था। इस विश्व कप में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।

संन्यास पर क्या बोले हेजलवुड

भारत के खिलाफ मैच के बाद हेजलवुड ने कहा, ” मुझे लगता है कि हमें उनके बगैर खेलने का थोड़ा अनुभव हो गया है। टेस्ट के बाद वनडे क्रिकेट और अब टी20 के साथ धीरे-धीरे वो दूर हो गए। हम न्यूजीलैंड में उनके बगैर खेले। इतने लंबे समय से खेल रहे खिलाड़ी का न होना खलता है। लेकिन हम आगे बढ़ेंगे और जोर लगाएंगे।”

डेविड वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 19 हजार रन बनाए

दो बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद डेविड वॉर्नर उस ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी हिस्सा रहे, जिसने 2021 में टी20 वर्ल्ड कप जीता। इसके अलावा वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 जीतने वाली टीम का भी हिस्सा रहे। 37 साल के इस खिलाड़ी ने 49 शतक की मदद से इंटरनेशनल क्रिकेट में 19 हजार रन बनाए हैं।

Leave a comment