IND vs NZ T20: पृथ्वी शॉ को करना होगा इंतजार, जानें कैसे होगी युवा ब्रिगेड

IND vs NZ T20: पृथ्वी शॉ को करना होगा इंतजार, जानें कैसे होगी युवा ब्रिगेड

IND vs NZ T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन T20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 27 जनवरी यानि आज रांची में खेला जाएगा। यह मुकाबला जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारत की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में थमाई गई है। वहीं मिशेल सेंटनर न्यूजीलैंड की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। 

दोनों टीमों के बीच अबतक 22 टी-20 मैच खेले गए हैं। जिसमें से 10 भारत और 9 मुकाबले न्यूजीलैंड ने अपने नाम किए है। जबकि 3 मैच टाई रहे हैं। वहीं, रांची पर भारत का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा हैं। इस मैदान पर भारतीय टीम ने कुल 3 टी-20 मैच खेले हैं और तीनों में जीत हासिल की हैं। वहीं टीम इंडिया के युवा कप्तान हार्दिक पंड्या के लिए यह सीरीज किसी चुनौती से कम नहीं रहेगी। क्योंकि भारतीय टीम पूरी तरह युवा हैं। इस सीरीज में टीम इंडिया के सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

इसके साथ ही कप्तान और कोच के लिए आखिरी प्लेइंग-11 तय करना बेहद ही कठिन होने वाला है। हांलिक इस टीम राहुल, रोहित और विराट  इस सीरीज में मौजूद नहीं रहेंगे। इसके साथ ही पृथ्वी शॉ की वापसी हुई है लेकिन उनका खेलना अभी तय नहीं है। क्योंकि कप्तान हार्दिक पड्या ने पहले ही कह दिया है कि शुभमन गिल के फॉर्म को देखते हुए पृथ्वी को अभी और इंतजार करना पड़ेगा।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।

Leave a comment