फिलिस्तीन के सपोर्ट में उतरी स्वरा भास्कर, बोलीं- जब फिलिस्तीन पर अटैक किया, तब कहां था ये कृत पाखंड

फिलिस्तीन के सपोर्ट में उतरी स्वरा भास्कर, बोलीं- जब फिलिस्तीन पर अटैक किया, तब कहां था ये कृत पाखंड

Entertainment: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जंग का ऐलान हो गया है। लगातार तीन दिनों से दोनों के बीच लड़ाई जारी है। इस लडाई में अब तक 11 सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है जबकि सैकड़ों लोग घायल है। इस जंग की वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। कुछ लोग इजरायल का समर्थन कर रहे है तो कुछ फिलिस्तीन का। इस सपोर्ट की लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का नाम जुड़ गया है। बता दें कि स्वरा भास्कर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिलिस्तीन के सपोर्ट में बयान दिया है।

फिलिस्तीन के सपोर्ट में स्वरा भास्कर

स्वरा भास्कर ने अपने इंस्टा स्टोरी पर लिखा है कि अगर आपको तब शॉक नहीं लगा जब इजराइल ने फिलिस्तीन पर अटैक किया, जब इजराइलियों ने फिलिस्तीन के लोगों के घर तबाह किए और जबरदस्ती छीन लिए, फिलिस्तीन के बच्चों और टीनएजर्स को नहीं बख्शा, करीब 10 सालों तक लगातार गाजा पर अटैक किया और बमबारी की तो मुझे इजराइल पर हुए अटैक पर शोक मना रहे लोगों का ये कृत पाखंड भरा लग रहा है। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा स्टोरी पर कई सारे लोगों के पोस्ट भी शेयर किए हैं।

वहीं स्वरा भास्कर के अलावा एक्ट्रेस गौहर खान ने भी फिलिस्तीन को सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा - 'दमन करने वाला कब से पीड़ित हो गया ?' बता दें कि स्वरा भास्कर हाल ही में एक नन्हीं बेटी की मां बनी है। उन्होंने अपनी बेटी की फोयो भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। हालांकि फोटो मे बेटी का चेहरा नजर नहीं आ रही है।

Leave a comment