T20 सीरीज में मिली हार के बाद भी ये खिलाड़ी बना हीरो, इस रिकॉर्ड को किया आपने नाम

T20 सीरीज में मिली हार के बाद भी ये खिलाड़ी बना हीरो, इस रिकॉर्ड को किया आपने नाम

नई दिल्ली: तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत को 21 रनों से पहली हार मिली है। न्यूजीलैंड के टीम ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। कीवी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। इसके बावजूद सूर्यकुमार यादव इस मैच के हीरो साबित हुए हैं।दरअसल सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से बेहद शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच बताएं हैं।साल 2022 में वर्ल्ड t20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में सूर्यकुमार यादव ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और उन्होंने दिक्कत महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना को भी पीछे छोड़ दिया है।
पहले टी-20 मैच में बनाया रिकॉर्ड
बता दे कि न्यूजीलैंड के पहले t20 मैच में भारतीय टीम को जीतने के लिए 177 रनों का टारगेट दिया गया था। टीम इंडिया की शुरुआत बहुत ही खराब रही थी। जब अपने ईशान किशन और शुभ्मन गिल जल्दी आउट हो गए थे। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर बड़ी साझेदारी निभाई। खिलाड़ी ने 34 गेंदों में 47 रन बनाएं।वह अपने हाफ सेंचुरी से चूक गए और टीम इंडिया को जीत नहीं दिला पाए।इसके अलावा उन्होंने धमाकेदार पारी के दम पर t20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया है।
T20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाड़ी ने बनाए सबसे ज्यादा रन
इसके साथ ही अब तक के t20 इंटरनेशनल मैच में भारत के कई खिलाड़ियों ने रनों के मामले में रिकॉर्ड जड़े हैं। इस लिस्ट में सबसे पहले विराट कोहली का नाम आता है जिन्होंने 4008 रन बनाए थे। इसके अलावा रोहित शर्मा ने 3853 रन बनाए थे। वहीं जहां एक तरफ केएल राहुल ने 2262 रन बनाएं। वहीं दूसरी तरफ शिखर धवन ने 1759 रन बनाए थे। सूर्यकुमार यादव ने 1625 रनों की बौछार की थी। एम एस धोनी ने 1670 रन बनाए थे। इसके साथ ही सुरेश रैना ने 1605 रन बनाए।

Leave a comment