Suresh Raina: 'मैं MS धोनी के लिए खेला, फिर देश के लिए..' सुरेश रैना ने शेयर किया एक किस्सा

Suresh Raina: 'मैं MS धोनी के लिए खेला, फिर देश के लिए..' सुरेश रैना ने शेयर किया एक किस्सा

Suresh Raina: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेशा रैना ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि मेरी और एमएस धोनी की कहानी एक-सी है, वह गाज़ियाबाद जैसे छोटे शहर से आए और एमएस धोनी भी रांची से आए। उन्होंने कहा कि मैंने उनके साथ काफी क्रिकेट खेला, चेन्नई सुपर किंग्स के साथ भी वह लंबे वक्त तक रहे थे।

सुरेश रैना ने एक किस्सा शेयर करते हुए कहा कि मेरी और एमएस धोनी की कहानी एक जैसी है, वो यूपी के गाज़ियाबाद जिले के छोटे शहर से आए है। वहीं एमएस धोनी भी रांची से आए। उन्होंने कहा कि मैंने उनके साथ काफी क्रिकेट खेला, चेन्नई सुपर किंग्स के साथ भी वह लंबे वक्त तक रहे थे। रैना ने कहा कि मैं एमएस धोनी के लिए खेला और फिर देश के लिए खेला, वह एक शानदार लीडर रहे हैं और बेहतरीन इंसान हैं। उनके साथ मेरा एक स्पेशल कनेक्शन रहा है।

आपको बता दें कि सुरेश रैना ने भारत के काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेला है। इसके साथ ही उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई मैचों को अपने दम पर जिताया है। बता दें कि सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।  वहीं इसी दिन भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी संन्यास का अनाउंस किया था।

 

Leave a comment