Border 2: 'वेलकम फौजी दिलजीत दोसांझ'..., वीडियो शेयर कर सनी देओल ने कही ये बात

Border 2: 'वेलकम फौजी दिलजीत दोसांझ'..., वीडियो शेयर कर सनी देओल ने कही ये बात

Bollywood upcoming film Border2: 'ढाई किलो का हाथ'  के डायलॉग से मशहूर हुए एक्टर सनी देओल को आखिरी बार साल 2023 की फिल्म 'गदर 2' में देखा गया  था, जिसमें अपनी दमदार एक्टिंग से फैन्स का दिल जीता। 'गदर 2' से पहले एक्टर की कई फिल्में लगातार फ्लॉप हुई।

वहीं एक्टर देशभक्ति पर आधारित दो और बड़ी फिल्में लेकर पर्दे पर आने वाले हैं। एक फिल्म का नाम है'लाहौर 1947' और दूसरी फिल्म का नाम 'बॉर्डर 2' है। साल 1997 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है बॉर्डर 2। इस फिल्म में सनी देओल के अलावा मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर फौजी के रोल में नजर आएंगे।

बॉर्डर 2' में दिलजीत दोसांझ की एंट्री

सनी देओल की अपकमिंग फिल्म'बॉर्डर 2' में मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ भी नजर आने वाले है। एक्टर सनी देओल ने सोशल मीडिया पर खुद इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने दिलजीत दोसांझ का स्वागत करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है। 

'फौजी' की भूमिका में दिलजीत

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, 'बॉर्डर 2 की बटालियन में फौजी दिलजीत दोसांझ का स्वागत है।' इस कैप्शन से साफ हो गया कि सनी की इस फिल्म में दिलजीत 'फौजी' की भूमिका में नजर आने वाले हैं।

वहीं वीडियो की शुरुआत में सोनू निगम की आवाज में गाया हुआ सुपरहिट गाना'संदेशे आते' हैं सुनाई दे रहा है। इसके बाद दिलजीत कहते हैं कि, 'इस देश के तरफ उठने वाली हर नजर झुक जाती है खौफ से, इन सरहदों पर जब गुरु के पास पहरा देते है।

Leave a comment