
नई दिल्ली: बीते कुछ महीनों से अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी को लेकर काफी चर्चाएं सामने आ चुकी है। कभी शादी को लेकर अथिया का बयान सामने आता है कि इस शादी के बारे में उसे कुछ नहीं पता तो कभी उनकी शादी के लिए वेन्यू फाइनल की बातें सामने आती है। इस बीच अब अथिया के पिता यानी बॉलीवुड के स्टार एक्टर में से एक सुनील शेट्टी का रिएक्शन सामने आया है जिससे पता चला है कि अथिया की जल्द ही शादी होगी और वो भी केएल राहुल से। शादी की अफवाहों के बीच पिता ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि अथिया की जल्द शादी होगी हालांकि सुनील शेट्टी ने केएल राहुल का नाम नहीं लिया।
शादी को लेकर सुनील शेट्टी का बयान
दरअसल इन दिनों सुनील शेट्टी अपनी अपकमिंग सीरीज धारावी बैंक को लेकर चर्चा में हैं। इस दौरान सुनील शेट्टी ने बेटी का शादी को लेकर कुछ खुलासे किए है जिससे जानने के लिए फैंस काफी समय से इंतजार में बैठे है। सुनील शेट्टी से अथिया और राहुल की शादी को लेकर पूछा गया तो उसके जवाब में देते हुए कहा कि 'जल्द होगी' यानी सुनील शेट्टी ने कंफर्म कर दिया कि लव बर्ड्स केएल राहुल और अथिया की शादी में अब ज्यादा देरी नहीं है हालांकि इससे पहले भी सुनील शेट्टी ने अथिया और केएल राहुल की शादी पर रिएक्शन दिया था। जिसपर सुनील शेट्टी का जवाब सामने आया था और कहा था कि जैसे ही बच्चे डिसाइड करेंगे।
शादी के लिए वेन्यू फाइनल
बता दें कि इससे पहले अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेट प्लेयर केएल राहुल कि शादी की चर्चे के बीच खबरें सामने थी जिसमें कहा गया था कि दोनों की शादी के लिए वेन्यू फाइनल हो गया है। उन्होनें तय किया है कि वहां अपनी शादी किसी 5 स्टार होटल में नहीं अपने खंडाला वाले बंगाले में करेगें। दोनों कप्पल ने तय किया हैं कि वो आपनी शादी सिंप्पल रखना चाहते हैं। सुनील सेट्टी और उसकी पत्नी ने ये बंगला 17 साल पहले बड़े अरमानों से खरीदा था। इस बंगले का नाम उन्होनें “जहान” रखा। शादी की तारिख पर अभी चर्चा चल रही हैं। धिरे से इसकों भी फाइनल कर दिया जाएगा। ये शादी की तारिख केएल राहुल के काम के अनुसार फाइनल की जाएगी।
Leave a comment