होठों और चेहरे का मजाक उड़ना Sumona को नहीं है पसंद, Kapil Sharma को लेकर किया शॉकिंग खुलासा

होठों और चेहरे का मजाक उड़ना Sumona को नहीं है पसंद, Kapil Sharma को लेकर किया शॉकिंग खुलासा

Sumona Chakravarti:  टीवी का जाना माना कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो लंबे समय से दर्शकों के दिल पर राज कर रहा है। इस शो ने टीआरपी के भी सभी रिकार्ड्स तोड़े हैं। इस शो का अहम हिस्सा रहीं सुमोना चक्रवर्ती ने शो को लेकर और अपने ऊपर मजाक बनने को लेकर बात की । उन्होंने खुलासा किया कि कपिल का अपने ऊपर किए जाने वाला मजाक कभी पसंद नहीं आया और इससे वो काफी डिस्टर्ब हो जाती हैं।

एक इंटरव्यू के दौरान शो के बारे में बात करते हुए सुमोना चक्रवर्ती ने बताया एक बार कपिल शूटिंग के वक्त अपनी लाइन्स भूल गए और उन्होंने सुमोना के होठों और मुंह का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। इससे वो काफी परेशान हो गई थीं।इस बारे में बात करते हुए सुमोना ने कहा कि शुरुआती दिन काफी चैलेंजिंग थे और मुझे बहुत परेशानी होती थी। मुझे अच्छे से याद है हमारे पहले ही शो में कपिल ने मेरे मुंह का मजाक उड़ाया था। हालांकि ये कोशिश काम नहीं कर पाई थी और कपिल के जोक पर कोई नहीं हंसा था। लेकिन बाद में एक बार फिर कपिल ने ऐसा ही किया और लोगों का अच्छा रेस्पॉन्स आया और फिर वो ये बार-बार करने लगे। वो खुश थे लेकिन मुझे इसे लेकर बेहद बुरा लग रहा था।

शो में सुमोना कपिल शर्मा की पत्नी का किरदार प्ले करती हैं। कपिल शर्मा शो के दौरान हर किरदारों की खिंचाई करते हैं लेकिन सुमोना की अपने होठों और मुंह का मजाक बनाए जाना बिलकुल भी पसंद नहीं है।

Leave a comment