11 रुपये में लड़की को लगाओं गले, 115 रुपये में किस, क्या है 'स्ट्रीट गर्लफ्रेंड सर्विस'?

11 रुपये में लड़की को लगाओं गले, 115 रुपये में किस, क्या है 'स्ट्रीट गर्लफ्रेंड सर्विस'?

Ajab Gajab: दुनिया तेजी से बदल रही है। लोगों की सोच और व्यापार करने का तरीका भी काफी ज्यादा बदल गया है। जहां एक तरफ कल तक लोग दूसरे के करीब आने के लिए एक सच्चा रिश्ता बनाते थे। वहीं दूसरी तरफ आज सबकुछ पैसे से किया जा रहा है, यहां तक की रिश्ता भी अब पैसे से खरीदा जा रहा है। वहीं दुनिया में एक ऐसा देश भी है जहां पर स्ट्रीट गर्लफ्रेंड सर्विस लोगों को दी जाती है।

बता दें कि दुनिया के कई देशों में आप किराए पर गर्लफ्रेंड बना सकते है। यानी कुछ घंटों के लिए आप किसी लड़की को पैसा देकर उसे अपनी प्रेमिका बना सकते है। इन घंटों में लड़की आपके साथ उसी तरह से रहेगी, जैसे एक प्रेमिका प्रेमी के साथ रहती है। चीन इस मामले में अन्य देशों से आगे निकल गया है। वहां सड़को पर लड़कियों का एक ग्रुप अपना प्राइज चार्ट लेकर बैठ जाती है और 18 साल से ऊपर के लड़कों को सर्विस देती है।

किस तरह की दी जाती है सर्विस

गौरतलब है कि साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट की एक रिपोर्ट में अनुसार, ये स्ट्रीट गर्लफ्रेंड चीन में इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है। इनकी तरफ खासतौर से सिंगल युवा लड़के आकर्षित हो रहे है। अगर कोई युवा ल़ड़का इन स्ट्रीट गर्लफ्रेंड्स से सर्विस लेना चाहता है और अपना अकेलापन दूर करना चाहता है तो उसे अलग-अलग सर्विस के लिए अलग-अलग तरह की कीमत चुकानी होती है। ऐसे में अगर किसी को गले लगना है तो इसके लिए 1 युआन देना होता है। भारतीय रुपये में ये करीब 11  रुपये होता है। वहीं अगर वह स्ट्रीट गर्लफ्रेंड को किस करना चाहता है तो उसे 15 युआन चुकाने होंगे। भारतीय रुपयों में ये करीब 115 रुपये होते हैं।

Leave a comment