
Stone Pelting On Durga Idol: शनिवार को देशभर में विजयदशमी की धूम थी। लोग मग्न होकर रावण दहण कर रहे थे। वहीं, कई हिस्सों मां दूर्गा की प्रतिमा का विसर्जन भी चल रहा था। इस बीच उत्तर प्रदेश के गोंडा नगर से एक विचलित करने वाली तस्वीर सामने आई है। जामकारी के अनुसार, विसर्जन के लिए जा रही मुर्ति पर पत्थरबाजी होने के कारण दो पक्ष आमने-सामने आ गए। पथराव के कारण इलाके में माहौल काफी गर्म हो गया। हालांकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आक्रशोति भीड़ को समझा-बुझाकर स्थिति को सामान्य करवाया और शांतिपूर्ण तरीके से मूर्ति का विसर्जन किया गया। इस पथराव में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इलाके में अभी भी भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। खुद जिले के इलाके में एसपी कैंप कर रहे हैं।

Leave a comment