5 दिन में डूबे 16 लाख करोड़...बाजार में बड़ी गिरावट, इन कारणों के चलते गिरा शेयर मार्केट

5 दिन में डूबे 16 लाख करोड़...बाजार में बड़ी गिरावट, इन कारणों के चलते गिरा शेयर मार्केट

Stock Market Crash: पिछले एक हफ्ते में भारतीय शेयर बाजार बुरी तरह हिला है। केवल पांच कारोबारी दिनों में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण करीब 16लाख करोड़ रुपये घट गया है। सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को सबसे बड़ा झटका लगा, जब एक ही दिन में निवेशकों के लगभग 7 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए। सेंसेक्स 733.22 अंक टूटकर 80,426.46 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 236.15 अंक लुढ़ककर 24,654.70पर आ गया। पूरे हफ्ते में सेंसेक्स 2.54%और निफ्टी 2.50% तक गिर चुके हैं।

आईटी से लेकर फार्मा तक बेचैनी

शेयर बाजार की इस बड़ी गिरावट के पीछे कई ग्लोबल और घरेलू कारक जिम्मेदार हैं। हफ्ते की शुरुआत में अमेरिका द्वारा H-1B वीजा फीस बढ़ाने से भारतीय IT कंपनियों के शेयर धराशायी हो गए। TCS का शेयर ₹2900से नीचे चला गया। इसके साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपया 88के स्तर के पास पहुंच गया, जिसने निवेशकों की चिंताओं को और बढ़ा दिया। इसी दौरान कच्चे तेल के दाम भी चढ़े, ब्रेंट क्रूड 70डॉलर/ बैरल के पार चला गया है। वहीं, विदेशी निवेशकों ने भी बड़ी बिकवाली की और 16,057.38करोड़ रुपये के शेयर बाजार से निकाल लिए। इसके साथ घरेलू निवेशकों ने भी 11,464.79करोड़ रुपये का निवेश बाहर निकाला।

ट्रंप के टैरिफ बम से बढ़ी बेचैनी

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फार्मा, फर्नीचर और भारी ट्रकों के आयात पर 100%, 50%और 25%का टैरिफ लगाने की घोषणा ने भारतीय कंपनियों पर नकारात्मक असर डाला। इसके अलावा, फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती पर सख्ती ने भी निवेशकों को निराश किया। जेरोम पॉवेल ने साफ कहा कि फिलहाल दर में और कटौती की कोई योजना नहीं है, जिससे ग्लोबल मार्केट में अनिश्चितता और बढ़ गई।

सोमवार को क्या होगा बाजार का मूड?

अब सवाल उठता है कि सोमवार को बाजार की चाल क्या होगी? विशेषज्ञों का मानना है कि जब तक कोई मजबूत घरेलू या वैश्विक सपोर्ट नहीं मिलता, तब तक बाजार दबाव में रह सकता है। सोने की कीमतों में तेजी, एशियाई बाजारों की कमजोरी और अमेरिका से व्यापारिक संबंधों में अस्पष्टता के कारण सोमवार को भी बाजार उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है। निवेशकों को फिलहाल सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।

Leave a comment