Stock Market News: शेयर बाजार में आज, 22 सितंबर देशभर में जीएसटी रिफॉर्म्स लागू हो चुका है और इसका असर भी देखने को मिल रहा है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के H1B वीजा पर टैक्स छूट भारी पड़ती नजर आ रही है। एच1 वीजा फीस हाइक के ट्रंप की घोषणा के बाद सोमवार को सेंसेक्स-निफ्टी बड़ी गिरावट के साथ खुले। लेकिन कुछ ही मिनटों के बाद दोनों इंडेक्स जोरदार रिकवरी मोड में आ गए और शुरुआती गिरावट धीमी पड़ गई। जहां आईटी शेयर टूटते हुए दिखाई दिए, तो वहीं अडानी पोर्ट्स-अडानी पावर से लेकर कोचीन शिपयार्ड तक के शेयरों में तेजी नजर आई।
शेयर मार्केट में तेजी से दिखा बदलाव
शेयर मार्केट में सोमवार को कारोबार की शुरुआत तेज गिरावट के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स अपने पिछले कारोबारी बंद 82,626.23 की तुलना में बुरी तरह गिरावट के साथ 82,151.07 के लेवल पर खुला। इस बीच ट्रंप के H1B वीजा फीस में बढ़ोतरी के ऐलान के चलते खासतौर पर आईटी कंपनियों के शेयर बिखरे हुए नजर आए। लेकिन ये तेज गिरावट कुछ ही मिनटों के कारोबार में धीमी पड़ गई और बीएसई का इंडेक्स रिकवरी मूड में नजर आया।
निफ्टी इंडेक्स में भी दिखा रिकवरी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी इंडेक्स की बात करें तो इसमें भी सेंसेक्स की तरह ही पहले गिरावट और रिकवरी देखने को मिली। अपने पिछले बंद 25,327.05 की तुलना में ये 50 शेयरों वाला इंडेक्स 25,238.10 पर ओपन हुआ और फिर रिकवरी करते हुए 25,331.70 पर ट्रेड करता हुआ दिखाई दिया।
इन कंपनियों को मिला फायदा
निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस, अडानी पोर्ट्स बजाज फाइनेंस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स जहां सबसे ज्यादा कारोबार करते हुए नजर आए। वहीं, अपोलो हॉस्पिटल्स, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टीसीएस, डॉ रेड्डीज लैब्स जैसे बड़े स्टॉक में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई।
Leave a comment