Stock Market Crisis: बजट पेश होत ही शेयर बाजार हुआ धड़ाम, निफ्टी-फिफ्टी में भारी गिरावट

Stock Market Crisis: बजट पेश होत ही शेयर बाजार हुआ धड़ाम, निफ्टी-फिफ्टी में भारी गिरावट

Stock Market Slips After Union Budget: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट पेश कर दिया है। इस बार टैक्स स्लैब में बदलाव किया गया है। नए स्लैब के अनुसार, 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा। हालांकि, शेयर बाजार को ये बजट रास नहीं आया है। बजट पेश होने के बाद शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है। निफ्टी 111.15 अंक गिरकर 23,297.2 5 और सेंसेक्स 300 अंको से ज्यादा गिकरर 77,193.22 पर पहुंच गया है। 

हालांकि, शेयर बाजार में भले ही गिरावट देखी गई है लेकिन, सरकारी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई है। RVNL में 5 फीसदी की तेजी, IRB में भी 5 फीसदी की तेजी, मझगांव डॉक, बीडीएल और एनएचपीसी जैसे शेयर तेजी पर कारोबार कर रहे हैं।

अडाणी ग्रुप के शेयरों में उछाल

शेयर बाजार में मची उथल-पुथल के बीच अडाणी ग्रुप के शेयर में तेजी देखी गई है। अडाणी ग्रुप के शेयरों में अडाणी पावर का शेयर 4 फीसदी, अडाणी ग्रीम 3.52  और अडाणी इंटरप्राइजेज 2.46 फीसदी, अडाणी पोर्ट, अडाणी टोटल और अडाणी विल्मर के शेयर भी बढ़-चढ़कर कारोबार रहे हैं। BSE सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयरों में से 9 शेयर सबसे ज्‍यादा गिरे हुए हैं, जबकि बाकी के 21 शेयर उछाल पर कारोबार कर रहे हैं। इसमें सबसे ज्‍यादा तेजी ITC होटेल्स के शेयर में आई है। वहीं, टाइटन के शेयर में मामूल गिरावट देखी गई है।

किन-किन कंपनियों के शेयर गिरे

शेयर गिरन वाले कंपनियों की बात करें तो, फाइव स्टार बिजनेस 5 फीसदी, पेज इंडस्ट्रीज एक फीसदी, इंडियन बैंक की एक फीसदी, नैल्को की 2 फीसदी और हीरोमोटोकॉर्प की करीब 2 फीसदी शेयर में गिरावट आई है। हालांकि, रियल्टी सेक्टर्स में एक फीसदी का उछाल देखा गया है। इसके बाद FMCG , बैंकिंग और अन्य सेक्टर्स में तेजी आई है। NSE के टॉप शेयरों की बात करें तो,आईटीसी होटल्‍स, महिंद्रा एंड मह‍िंद्रा, बेल, अल्‍ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में 3प्रतिशत तक की उछाल आई है. वहीं एनएसई टॉप 50 शेयरों में से 23 शेयर गिरावट पर हैं। जिसमें हीरोंमोटोकॉर्प और विप्रो जैसे शेयर शामिल हैं।    

Leave a comment