Stock Market Crash: भारतीय बाजारों पर भी इजरायल-ईरान युद्ध का असर, शेयर मार्केट हुआ धड़ाम

Stock Market Crash: भारतीय बाजारों पर भी इजरायल-ईरान युद्ध का असर, शेयर मार्केट हुआ धड़ाम

Isreal-Iran Row Affect On Stock Market: इजरायल -ईरान के बीच मचे घमासान के कारण पूरी दुनिया टेंशन में है। सबकी नजरें इजरायल पर है। ऐसा इसलिए क्योंकि इजरायल बदले की आग में धधक रहा है और कभी ईरान के ऊपर मिसाइलें बरसा सकता है। इस सबके बीच शेयर बाजार के निवेशकों को नुकसान होने का डर सताने लगा है।

ऐसा इसलिए क्योंकि गुरुवार यानी 3अक्टूबर को मार्केट खुलते ही धड़ाम हो गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेज का 30शेयर 995.92अंक की गिरावट के साथ 83,270.37के स्तर पर ओपन हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 269.80अंक फिसलकर 25,527.10के स्तर पर कारोबार शुरू किया। इस दौरान बड़ी-बड़ी कंपनियों के स्टॉक मार्केट खुलने के साथ ही ताश के पत्तों की तरह बिखर गए।              

खुलते ही बिखर गया सेंसेक्स                           

इस सप्ताह मंगलवार यानी 1अक्टूबर को ईरान ने इजरायल पर मिसाइल से हमला किया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था। अब युद्ध का असर भारतीय बाजारों में भी देखने को मिल रहा है। बता दें कि कच्चे तेलों की कीमत में तेजी आई, तो ग्लोबल मार्केट टूट गए। गुरुवार यानी 3अक्टूबर को जब भारतीय बाजार खुला तो यहां भी इजरायल-ईरान जंग का असर देखने को मिला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 995अंक फिसलकर आ गया। 

इन कंपनियों के शेयर गिरे                  

युद्ध की आहट से पहले ही भारतीय बाजारों में गिरावट की आहट आने लगी थी। अमेरिकी बाजार में गिरावट के साथ ही गिफ्ट निफ्ट ने 200 अंकों का गोता लगाया। वहीं प्रो-ओपन मार्केट में भी सेंसेक्स बुरी तरह से नजर टूटी आय़ा था। प्री मार्केट में सेंसेक्स 1200 अंक तक फिसल गया था। वहीं शेयर बाजार में कारोबार शुरू हुआ तो सेंसेक्स निफ्टी धराशाई हो गए।  कंपनियों में शामिल BPCL का  शेयर 2. 81 फीसदी फिसलकर 357.65 रुपए पर आ गया। Eicher Motor का शेयर 2.62 फीसदी की गिरावट के साथ 4842.75 रुपए पर आ गया। Tata Motors का शेयर 2.42 फीसदी फिसलकर 942 रुपए पर आ गया। वहीं Wipro का शेयर 2 फीसदी गिरकर 537 रुपए पर आ गए।       

Leave a comment