
Alirajpur Mass Suicide Case: बुराड़ी जैसा भयावह सुसाइड मामला मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में भी देखने को मिला है, जहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सामूहिक आत्महत्या का यह मामला जैसे ही सामने आया हर कोई हैरान रह गया। सबसे पहले इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को फंदे से नीचे उतारा। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी थी कि एक ही परिवार के पांच लोगों को आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ा। घटना की जानकारी मिलते ही अलीराजपुर एसपी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
5 की लाशें लटकी हुई मिलीं
मध्य प्रदेश के वालपुर क्षेत्र के गुनेरीगांव में सोमवार सुबह 7 बजे पति-पत्नी और तीन बच्चों के शव फंदे पर लटके मिले। इस दौरान एसपी राजेश व्यास मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। मामला गुनेरी पंचायत के रौड़ी गांव का है।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार राकेश पिता जगर सिंह, ललिता पति राकेश सिंह, उनकी बेटी लक्ष्मी, बेटा प्रकाश और अक्षय के शव घर में फांसी पर लटके मिले। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
मृतक के चाचा ने देखा शव
इसकी जानकारी राकेश के चाचा को तब हुई जब वह सुबह उसके घर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस इसकी जांच कर रही है कि यह कोई साजिश है, हत्या है या आत्महत्या। फिलहाल पुलिस अभी जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास का कहना है कि पुलिस इस पूरे मामले को लेकर गंभीर है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
Leave a comment