
Vinesh PhogatNews: पेरिस ओलंपिक से स्वदेश लौटीं भारतीय पहलवान विनेश फोगाट का स्वागत एक चैंपियन की तरह किया गया। विनेश फोगाट पेरिस में मेडल तो नहीं जीत पाईं, लेकिन उन्होंने करोड़ों भारतीयों का दिल जरूर जीत लिया। दरअसल, विनेश ने 50 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन प्रतियोगिता से पहले 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने कम से कम रजत पदक के लिए खेल पंचाट में अपील की, लेकिन उन्होंने इस अपील को भी खारिज कर दिया। अब अपने देश वापस लौटीं विनेश फोगाट को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि उन्हें अलग-अलग संस्थानों, बिजनेसमैन और कंपनियों से 16 करोड़ रुपये का इनाम मिला है, लेकिन अब उनके पति सोमवीर राठी ने बताया है इसके पीछे का सच।
फैन्स से भी किया ये आग्रह
सोमवीर राठी ने 18 अगस्त की शाम वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए इसे गैटल बताया है। उनका कहना है कि विनेश को अभी तक किसी से कोई पैसा नहीं मिला है। उन्होंने फैन्स से भी आग्रह किया है कि वे ऐसी झूठी खबरें न फैलाएं। इसके साथ ही उन्होंने इसे लोकप्रियता हासिल करने का जरिया बताया है।
सोमवीर राठी ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'विनेश फोगाट को निम्नलिखित संस्थानों, व्यापारियों, कंपनियों और पार्टियों से कोई पैसा नहीं मिला है। आप सभी हमारे शुभचिंतक हैं, कृपया झूठी खबरें न फैलाएं।' इससे न सिर्फ हमें नुकसान होगा बल्कि सामाजिक मूल्यों को भी नुकसान पहुंचेगा। ये महज़ सस्ती लोकप्रियता पाने का ज़रिया है।
लोगों का प्यार एक हजार स्वर्ण पदकों से भी ज्यादा
पेरिस ओलंपिक में अधिक वजन के कारण अयोग्य करार दी गईं विनेश फोगाट कोई पदक नहीं जीत सकीं, लेकिन अपने देश लौटने के बाद जिस तरह से उनका स्वागत किया गया और जो सम्मान मिला, उसे विनेश ने एक हजार स्वर्ण पदकों से भी ज्यादा बताया। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने कहा था, ''उन्होंने मुझे स्वर्ण पदक नहीं दिया, लेकिन लोगों ने मुझे जो प्यार और सम्मान दिया है वह एक हजार स्वर्ण पदकों से भी ज्यादा है।''
Leave a comment