
Sania Mirza Single Parenting:भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने हाल ही में अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर के बारे में खुलकर बात की है। पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक के बाद सिंगल मदर के रूप में जीवन जी रही सानिया ने बेटे इजहान की परवरिश की चुनौतियों पर बात की। उन्होंने बताया कि दुबई में रहते हुए भारत की यात्राओं के दौरान बेटे को छोड़कर जाना उनके लिए सबसे मुश्किल काम है। यह खुलासा सानिया ने अपनी यूट्यूब सीरीज 'सर्विंग इट अप विद सानिया' में फिल्ममेकर फराह खान के साथ बातचीत के दौरान किया, जहां उन्होंने तलाक के बाद की भावनात्मक चुनौतियों का जिक्र किया।
तलाक के बाद की चुनौतियां
बता दें, सानिया और शोएब का तलाक साल 2024 की शुरुआत में हुआ था। इसके बाद सानिया ने सिंगल पेरेंटिंग को 'बहुत मुश्किल' बताया। उन्होंने कहा 'मैं दुबई में रहती हूं और भारत आती-जाती रहती हूं। ऐसे में बेटे को छोड़कर जाना मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती है।' इस दौरान उनकी मां इजहान की देखभाल करती हैं, लेकिन फिर भी मां का मन बेटे की चिंता में लगा रहता है। क्रॉस-बॉर्डर को-पेरेंटिंग को उन्होंने 'ओवरव्हेल्मिंग' करार दिया, क्योंकि शोएब के साथ मिलकर बच्चे की परवरिश में समन्वय बनाना आसान नहीं है।
मालूम हो कि तलाक के बाद सानिया ने अकेलेपन का सामना किया। उन्होंने खुलासा किया कि कई बार डिनर स्किप कर देती हैं, क्योंकि उन्हें अकेले खाना खाना अच्छा नहीं लगता था। जिस वजह से उनका वजन भी कम हुआ। इसके अलावा एक बार शूटिंग के दौरान उन्हें पैनिक अटैक आया, जो उनके सबसे निचले पलों में से एक था। फराह खान ने तुरंत मदद की और उन्हें शो करने के लिए प्रोत्साहित किया। फराह ने सानिया को 'बहादुर सिंगल मदर' कहा और उनकी ताकत की सराहना की।
इजहान की परवरिश और दबाव
सानिया का बेटा इजहान सात साल का है और वह जुवेंटस फुटबॉल टीम के अंडर-8 ग्रुप में खेलता है। लेकिन सानिया ने माना कि इजहान का जीवन सामान्य नहीं है, क्योंकि वह एक सेलिब्रिटी फैमिली में पैदा हुआ है। उन्होंने इजहान से बात करके समझाया कि दुनिया का दबाव सहना पड़ सकता है, लेकिन हारना या स्पोर्ट्स न खेलना भी ठीक है। उन्होंने आगे कहा 'मैं उसे इनकार नहीं कर सकती कि वह एक सामान्य बच्चा है। वह एक सामान्य परिवार में नहीं पैदा हुआ।' सानिया बताती है कि इजहान अक्सर पूछता है कि लोग उनकी मां को क्यों जानते हैं या फोटो क्यों मांगते हैं, जो उन्हें यह अहसास दिलाता है कि बच्चे पर पब्लिक लाइफ का असर पड़ रहा है।
Leave a comment