कौन हैं PV Sindhu के पति वेंकट दत्‍ता साई? IPL की इस टीम से है खास कनेक्शन

कौन हैं PV Sindhu के पति वेंकट दत्‍ता साई? IPL की इस टीम से है खास कनेक्शन

PV Sindhu Husband Venkata Datta Sai: भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर और दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता पीवी सिंधु को लेकर एक बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। पीवी सिंधू 22 दिसंबर को उदयपुर में शादी के बंधन में बंध जाएंगी। बता दें, पीवी सिंधु के होने वाले पति का नाम वेंकट दत्ता साई है। हैदराबाद के रहने वाले वेंकट दत्ता एक कारोबारी हैं। फिलहाल वह पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस में एक्जूटिव डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।

कब होगी पीवी सिंधु की शादी?

इसी बीच, सिंधू के पिता पीवी रमन ने PTIसे बातचीत में कहा 'दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते हैं। सिंधू का जनवरी से कार्यक्रम काफी काफी व्यस्त रहने वाला है। जिसको देखते हुए शादी के लिए यही समय सर्वश्रेष्‍ठ लगा।' इसलिए शादी से संबंधित कार्यक्रमों की शुरुआत 20 दिसंबर से होगी। 22 दिसंबर को शादी होगी। वहीं,24 दिसंबर को हैदराबाद में शादी का रिसेप्‍शन होगा।

हाल ही में चैंपियन सिंधू ने खिताबी सूखा समाप्‍त करते हुए रविवार को लखनऊ में सैयद मोदी अंतरराष्‍ट्रीय टूर्नामेंट जीता है। इस जीत की खुशी को दोगुना बढ़ाते हुए उन्होंने अपनी शादी का ऐलान कर दिया।

कौन हैं वेंकट दत्‍ता साईं?

वेंकट दत्‍ता साईं हैदराबाद के रहने वाले एक कारोबारी हैं। फिलहाल वह पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस में एक्जूटिव डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने फाउंडेशन ऑफ लिबरल एंड मैनेजमेंट एजुकेशन से लिबरल आर्ट्स एंड साइसेंज/लिबरल स्‍टडीज में डिप्‍लोमा किया है। उन्‍होंने 2018 में फ्लेम यूनिवर्सिटी ऑफ बिजनेस एडमिनिस्‍ट्रेशन से अपना बीबीए अकाउंटिंग एंड फाइनेंस पूरा किया। इसके बाद उन्‍होंने इंटरनेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंर्फोमेशन टेक्‍नोलॉजी बैंगलोर से डाटा साइंस एंड मशीन लर्निंग में मास्‍टर्स डिग्री पूरी की।

IPLसे क्या है कनेक्शन?

बता दें, IPLसे वेंकट दत्ता साई का कनेक्शन किसी टीम में खिलाड़ी या किसी सपोर्ट स्टाफ के सदस्य के तौर पर नहीं रहा। बल्कि उन्होंने एक टीम को मैनेज किया है। ये टीम दिल्ली कैपिटल्स हो सकती है। क्योंकि उन्होंने अपने लिंक्डइन पर लिखा है कि वे जेएसडब्ल्यू ग्रुप के साथ काम कर चुके है। यही कंपनी दिल्ली कैपिटल्स की को-ओनर है।

उन्होंने जेएसडब्‍ल्‍यू के साथ इंटर्न व इन-हाउस कंसलटेंट के रूप में काम किया। वहीं, 2019 से वेंकट दत्‍ता साई सोर एप्‍पल एसेट मैनेजमेंट में प्रबंध निदेशक के रूप में काम कर रहे हैं। जबकि पोसीडेक्‍स में कार्यकारी निदेशक के रूप में सेवा दे रहे हैं।   

Leave a comment