गुवाहाटी टेस्ट से पहले टीम इंडिया को झटका! गर्दन की चोट ने बढ़ाई गिल की मुश्किलें, ODI में भी खेलना मुश्किल

गुवाहाटी टेस्ट से पहले टीम इंडिया को झटका! गर्दन की चोट ने बढ़ाई गिल की मुश्किलें, ODI में भी खेलना मुश्किल

IND Vs SA: गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आई है। टेस्ट कप्तान शुभमन गिल इस अहम मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। इतना ही नहीं, सूत्रों के मुताबिक गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30नवंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज भी मिस कर सकते हैं। कोलकाता टेस्ट के दौरान बल्लेबाजी करते हुए गिल की गर्दन में चोट लगी थी, जिसके बाद वे दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में फील्डिंग के लिए नहीं आए और भारत की दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी नहीं कर सके। नतीजतन टीम इंडिया 30रनों से मैच गंवा बैठी।

अस्पताल से छुट्टी मिली, पर वापसी अनिश्चित

गिल को कोलकाता मैच के बाद मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया था, जहां से उन्हें छुट्टी मिल गई। इसके बावजूद उनकी पूरी फिटनेस को लेकर संशय बना हुआ है। वे टीम के साथ गुवाहाटी जरूर पहुंचे और खबर थी कि वे दूसरे टेस्ट में खेलने के लिए उत्सुक हैं, लेकिन मेडिकल टीम की सलाह के बाद संभावना है कि उन्हें आराम दिया जाएगा। ऐसे में न केवल गुवाहाटी टेस्ट बल्कि आगामी वनडे सीरीज में भी उनका बाहर बैठना लगभग तय माना जा रहा है। टीम मैनेजमेंट फिलहाल उनकी चोट को गंभीरता से लेते हुए किसी जोखिम में नहीं पड़ना चाहता।

दक्षिण अफ्रीका ने पहला टेस्ट 30 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है, जिसके बाद गुवाहाटी टेस्ट भारत के लिए बेहद अहम हो गया है। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में मूल्यवान अंक हासिल करने और सीरीज में बराबरी बनाने के लिए यह मुकाबला जीतना जरूरी है। मैच 22 नवंबर से शुरू हो रहा है और पांचों दिन खेल सुबह 9 बजे से आरंभ होगा। कप्तान गिल की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की रणनीति और संयोजन दोनों पर बड़ा असर पड़ सकता है।

Leave a comment