
AryavirSehwag Double Century: भारत के पूर्व बल्लेबाज और धमाकेदार ओपनर वीरेंद्र सहवाग की गिनती दुनिया के सबसे आक्रामक बल्लेबाज में होती है। अब उन्हीं के नक्शेकदम पर उनके बेटे आर्यवीर सहवाग मैदान में उतर चुके हैं। आर्यवीर ने मेघालय के खिलाफ कूच बिहार ट्रॉफी मैच में दोहरा शतक लगाकर छा गए हैं। 17 साल के आर्यवीर ने शिलांग के एमसीए क्रिकेट ग्राउंड पर नाबाद 200 रनों की पारी खेली। लेकिन सिर्फ 3 रन से तीहरे शतक से चूक गए। उन्होंने 309 गेंदों पर 96.12 की स्ट्राइक रेट से 297 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 51 चौके और 3छक्के जड़े।
आर्यवीर ने खेली धमाकेदार पारी
बता दें, कूच बिहार ट्रॉफी अंडर 19 खिलाड़ियों के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा आयोजित 4दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट है। सहवाग के बेटे आर्यवीर ने दिल्ली के लिए 309 गेंद में नाबाद 297 रन बनाए। वहीं,मेघालय पहली पारी में सिर्फ 260 रन ही बना सका। इसके जवाब में आर्यवीर और अर्नव एस बुग्गा ने पहले विकेट के लिए 180 रन जोड़कर दिल्ली की मजबूत वापसी की नींव रखी।
वहीं बुग्गा ने दूसरे दिन आउट होने से पहले शतक बनाया। लेकिन आर्यवीर दिन के खेल के अंत में बिना आउट हुए ड्रेसिंग रूम में लौट गए। वे सिर्फ 229 गेंदों पर 200 रन बना पाए। लेकिन दूसरा दिन काफी धमाकेदार रहा। आर्यवीर ने करीब 300 रन बनाए। आर्यवीर के अलावा धन्या नाकरा जो पहले दिन 98 रन ही बना सकें। उन्होंने 122 गेंदों पर 106.56 की स्ट्राइक रेट से 130 रन बनाए। जिसमें 18 चौके और 3 छक्के शामिल है।
बता दें, इस साल की शुरुआत में आर्यवीर ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी में मणिपुर के खिलाफ दिल्ली के लिए अपना अंडर-19 डेब्यू किया था। उन्होंने 49 रन की शानदार पारी भी खेली।
वीरेंद्र सहवाग ने किया था खुलासा
पिछले साल वीरेंद्र सहवाग ने खुलासा किया था कि उनके बेटे आर्यवीर ने पहले ही IPLअनुबंध पर अपनी नज़रें गड़ा दी हैं। उन्होंने कहा'मेरा बेटा 15 साल का है और IPL में खेलने का मौका पाने के लिए पहले से ही कड़ी मेहनत कर रहा है। IPL ने युवा खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा फायदा पहुंचाया है। क्योंकि पहले रणजी ट्रॉफी पर किसी का ध्यान नहीं होता था। इसलिए उन युवा खिलाड़ी भारतीय टीम में अपनी जगह नहीं बना पाते थे।'
सहवाग आगे कहते है'लेकिन अब अगर आप IPL में अच्छा प्रदर्शन करते हैं और अपनी प्रतिभा दिखाते हैं। तो आपको तुरंत भारतीय टीम में खेलने का मौका मिलता है।'
Leave a comment