
WPL 2025: 2025महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद ब्रेक पर चल रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मैदान पर वापसी का इंतजार लंबा हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अगले महीने होने वाली टीम इंडिया की महत्वपूर्ण सीरीज को स्थगित करने का बड़ा फैसला लिया है। विश्व चैंपियन टीम के एक्शन में लौटने की उम्मीद लगाए बैठे फैंस को अब थोड़ा और सब्र रखना होगा। बीसीसीआई ने मेहमान बोर्ड को भी पत्र लिखकर इस निर्णय की सूचना भेज दी है, जिसके चलते आगामी श्रृंखला अब बाद की तारीखों में खेली जाएगी।
बांग्लादेश के खिलाफ टला दौरा, WPL से पहले आखिरी मौका छूटा
दिसंबर में बांग्लादेश महिला टीम भारत का दौरा करने वाली थी, लेकिन अब यह दौरा टाल दिया गया है। इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय और तीन टी20मुकाबले खेले जाने थे। इस सीरीज के साथ ही भारत और बांग्लादेश को महिला वनडे चैंपियनशिप के नए साइकिल की शुरुआत करनी थी। वहीं, यह 2026महिला प्रीमियर लीग (WPL) से पहले भारतीय टीम की आखिरी टी20सीरीज भी होने वाली थी, जिसका कार्यक्रम अब खटाई में पड़ गया है।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अधिकारियों ने बीसीसीआई से दौरा टालने की पुष्टि की है। हालांकि, भारतीय बोर्ड ने सीरीज स्थगित करने के पीछे के स्पष्ट कारण का अभी खुलासा नहीं किया है, लेकिन क्रिकेट जगत में ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि बांग्लादेश में चल रही राजनीतिक अस्थिरता को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। दोनों बोर्ड आपसी सहमति से नई तारीखों पर निर्णय लेंगे।
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब बीसीसीआई ने बांग्लादेश के साथ कोई दौरा स्थगित किया हो। इससे पहले, भारतीय पुरुष टीम का अगस्त 2025 में होने वाला बांग्लादेश दौरा भी टालकर सितंबर 2026 तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया था। उस समय भी दोनों क्रिकेट बोर्ड ने आपसी सहमति से यह फैसला लिया था। फिलहाल, महिला टीम की अगली सीरीज की घोषणा तक प्रशंसकों को इंतजार करना होगा।
Leave a comment