
Mike Tyson VS Jake Paul: जेक पॉल ने पूर्व विश्व हैवीवेट चैंपियन माइक टायसन को हरा दिया हैं। उन्होंने माइक को 8 राउंड तक चले मुकाबले में 78-74 के स्कोर से हरा दिया हैं। बता दें, माइक टायसन ने 19 साल बाद प्रोफेशनल बॉक्सिंग रिंग में वापसी की थी। उन्होंने अपना अच्छा प्रदर्शन कर पहले 2 राउंड जीत भी लिए थे। लेकिन उनकी 58 साल की उम्र उनके प्रदर्शन पर हावी पड़ने लगी। जिसके बाद जेक पॉल ने जबरदस्त वापसी करके टायसन पर दमदार पंच लगाए।
वहीं, इसी बीच माइक ने कहा कि उन्हें रिंग में आखिरी बार उतरने और मैच में जेक पॉल से हारने का कोई पछतावा नहीं है। उन्होंने शनिवार को अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा 'यह उन स्थितियों में से एक है जब आप हारकर के भी जीत गए। इसलिए मुझे आखिरी बार रिंग में आने का कोई पछतावा नहीं है।'
स्वास्थ्य समस्या को किया नजरअंदाज
टायसन ने आगे कहा कि वह स्वास्थ्य समस्याओं के कारण जून में मौत के नजदीक थे। उन्होंने कहा कि यह केवल लड़ने के लिए और रिंग में उतरने के लिए परेशानियों पर मेरी एक जीत थी। यह लड़ाई जुलाई में होने वाली थी, लेकिन उन्हें इसे स्थगित करना पड़ा था। बता दें, मियामी से लॉस एंजिलिस तक की फ्लाइट में उन्हें खून की उल्टी हुई थी। लेकिन बावजूद इसके उन्होंने स्वास्थ्य समस्या को नजरअंदाज कर रिंग में वापसी की।
'प्रोफेशनल फाइट के लिए पहले स्वास्थ्य से लड़ाई'
टायसन ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने पोस्ट में लिखा'मैं जून में लगभग मर गया था। आठ रक्त संक्रमण थे। अस्पताल में अपना आधा खून और 25 एलबीएस खो दिया था। वहीं, रिंग में प्रोफेशनल फाइट के लिए मुझे पहले स्वस्थ होने के लिए लड़ना पड़ा। इसलिए अब मैं जीत गया। मेरे बच्चों को मुझे अपने पैर पर खड़े होकर आठ राउंड खेलते देखना किसी सपने से कम नहीं था।'
उन्होंने आगे लिखा 'एक ऐसे प्रतिभाशाली फाइटर के सामने, जिसकी उम्र मुझसे आधी से भी कम थी, मुझे गर्व की अनुभूति करवाता है। डलास काउबॉय स्टेडियम में जो अनुभव मुझे मिला, उसके बारे में किसी को मुझसे कुछ पूछने का हक नहीं है।'
Leave a comment