Asia Cup India Vs PAK: एशिया कप 2025के सुपर-4स्टेज में आज (21सितंबर) एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टक्कर देखने को मिलेगी। यह बहुप्रतीक्षित मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8बजे शुरू होगा। पिछले रविवार यानी 14सितंबर को भारत ने पाकिस्तान को 7विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी, जिसमें सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
भारतीय टीम में दो बड़े बदलाव संभव
इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय टीम की प्लेइंग-11में दो बदलाव तय माने जा रहे हैं। ओमान के खिलाफ पिछले मैच में आराम दिए गए जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की आज वापसी तय मानी जा रही है। ऐसे में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को बाहर बैठना पड़ सकता है। इसके अलावा रिंकू सिंह और जितेश शर्मा को भी इस मैच में प्लेइंग-11से बाहर रखा जा सकता है। टीम एक मजबूत बैटिंग और बॉलिंग बैलेंस के साथ उतरने की तैयारी में है।
पाकिस्तान की रणनीति में बड़ा बदलाव संभव
भारत से पिछली हार के बाद पाकिस्तान ने ओमान के खिलाफ दो बदलाव करते हुए हारिस रऊफ और खुशदिल शाह को शामिल किया था। हालांकि सुफियान मुकीम और फहीम अशरफ को टीम से बाहर रखा गया था। अब देखना होगा कि पाकिस्तान ओमान के खिलाफ विजयी संयोजन को बरकरार रखता है या फिर भारत के खिलाफ कोई नई रणनीति अपनाता है।
भारत का रिकॉर्ड पाकिस्तान पर भारी
भारत ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में से 11 में जीत दर्ज की है। आज के मुकाबले में संजू सैमसन यदि 83 रन बनाते हैं, तो वे T20I में 1000 रन पूरे करने वाले 12वें भारतीय बल्लेबाज़ बन जाएंगे। वहीं हार्दिक पंड्या इस मैच में 4 विकेट लेते ही 100 विकेट के आंकड़े को छू सकते हैं, जिससे यह मुकाबला उनके लिए भी खास बनता है।
Leave a comment