
India vs Korea Hockey Results:भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी 2024में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। 16सितंबर को चीन के हुलुनबुइर में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने कोरिया को 4-1से हराया। भारतीय टीम की ओर से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 19वें और 45वें मिनट में दो पेनल्टी कॉर्नर गोल किए। उत्तम सिंह ने 13वें मिनट में और जरमनप्रीत सिंह ने 32वें मिनट में फील्ड गोल दागे।
कोरिया की ओर से एकमात्र गोल यांग जिहुन ने 33वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किया। फाइनल में भारत का मुकाबला मेजबान चीन से होगा, जिसने पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान को शूटआउट में 2-0से हराया। यह चीन की पहली बार फाइनल में पहुंचने की उपलब्धि है। फाइनल मुकाबला 17सितंबर को खेला जाएगा।
भारतीय टीम की लगातार छठी जीत
भारतीय हॉकी टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक लगातार छठी जीत दर्ज की है। टीम ने पूल स्टेज में सभी पांच मैच जीतकर न केवल सेमीफाइनल में जगह बनाई, बल्कि टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में अजेय रहने वाली एकमात्र टीम भी बनी है। भारतीय टीम ने अपने अंतिम पूल मैच में पाकिस्तान को 2-1से हराया, उससे पहले कोरिया को 3-1से मात दी और मलेशिया को 8-1से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसके पूर्व भारतीय टीम ने चीन को 3-0और जापान को 5-0से हराया था।
5वें खिताब पर भारत की नजरें
एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी 2024में कुल छह टीमें भाग ले रही हैं। भारत ने पिछले साल घरेलू मैदान पर खिताब जीता था, जिससे वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा 4खिताब जीतने वाली टीम बन गई थी। पाकिस्तान तीन बार टाइटल जीत चुका है, जबकि कोरिया ने 2021में एक बार खिताब जीता था।
भारतीय हॉकी टीम का स्क्वॉड:
गोलकीपर:कृष्ण बहादुर पाठक, सूरज करकेरा
डिफेंडर:जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), जुगराज सिंह, संजय, सुमित
मिडफील्डर:राज कुमार पाल, नीलकांत शर्मा, विवेक सागर प्रसाद, मनप्रीत सिंह, मोहम्मद राहील मौसीन
फॉरवर्ड:अभिषेक, सुखजीत सिंह, अरजीत सिंह हुंदल, उत्तम सिंह, गुरजोत सिंह
Leave a comment